Demat खाताधारकों ने नहीं किया ये काम, तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट, 30 सितंबर है डेडलाइन

Demat Accountholders Nominee: यदि आप 30 सितंबर तक डीमैट अकाउंट में नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो कई दिक्कतें आएंगी। जैसे कि आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न शेयर बेच पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेबी की तरफ से डीमैट खाते में नॉमिनी शामिल करने की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है।

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ें

मुख्य बातें
  • Demat खाताधारकों को नॉमिनी बनाना जरूरी
  • 30 सितंबर है डेडलाइन
  • वरना डीमैट खाता हो जाएगा फ्रीज
Demat Accountholders Nominee: अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेड करते हैं तो आपका डीमैट खाता (Demat Account) जरूर होगा। क्योंकि उसके बिना शेयर नहीं खरीदे-बेचे जा सकते। यदि आप डीमैट खाताधारक हैं तो आपको 30 सितंबर तक एक जरूरी काम निपटाना होगा, वरना आपका डीमैट खाता फ्रीज हो जाएगा। दरअसल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 30 सितंबर तक डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ना जरूरी कर दिया है।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed