होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

India Demat Accounts 2024: भारत में हर साल खुल रहे 30 मिलियन नए डीमैट खाते, महिला निवेशकों का योगदान बढ़ा

India stock market 2024: वित्त वर्ष 2024 में भारत में डीमैट खातों की संख्या 150 मिलियन को पार कर गई है, जिसमें से 92 मिलियन एनएसई पर यूनिक इंवेस्टर्स हैं। जबकि 2014 में यह संख्या केवल 22 मिलियन थी।

India Demat accounts 2024, women investors India, SBI research reportIndia Demat accounts 2024, women investors India, SBI research reportIndia Demat accounts 2024, women investors India, SBI research report

डीमैट।

India stock market 2024: भारत में पूंजी बाजार का उपयोग बढ़ते हुए देखा जा रहा है, और इसमें निवेशकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से हर साल 30 मिलियन नए डीमैट खाते खुल रहे हैं, और अब इनमें से लगभग हर चार में से एक निवेशक महिला हैं। यह निवेश के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने और पूंजी बाजार में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है।

भारत में डीमैट खातों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में भारत में डीमैट खातों की संख्या 150 मिलियन को पार कर गई है, जिसमें से 92 मिलियन एनएसई पर यूनिक इंवेस्टर्स हैं। जबकि 2014 में यह संख्या केवल 22 मिलियन थी।

एसबीआई के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्या कांति घोष ने बताया कि इस साल नए डीमैट खातों की संख्या 40 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

End Of Feed