होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में बढ़ रहा ट्रैडिंग का क्रेज, एक महीने में 42 लाख लोगों ने खोले डीमैट अकाउंट

Demat Accounts: भारत में बड़ी संख्या में डीमैट अकाउंट खुलने की वजह आम जनता का शेयर बाजार की तरफ रुझान बढ़ने को माना जा रहा है। BSE के सूचकांक सेंसेक्स ने इस वर्ष की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 10 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Demat AccountsDemat AccountsDemat Accounts

Demat Accounts

Demat Accounts: देश में डीमैट अकाउंट की संख्या जून में 42 लाख बढ़कर 16.2 करोड़ हो गई है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। चालू वित्त वर्ष में औसत 34 लाख डीमैट अकाउंट हर महीने खोले गए हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) की बाजार हिस्सेदारी (कुल डीमैट खातों की संख्या में) लगातार बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में कितने में होता है 1 महीने का मोबाइल रिचार्ज, जानें भारत से कितना महंगा-सस्ता

कैसा रहा मार्केट

रिपोर्ट में बताया गया कि कुल डीमैट अकाउंट की संख्या के मामले में सालाना आधार पर नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरीज लिमिटेड (एनएसडीएल) का मार्केट शेयर 4.3 प्रतिशत गिरा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में मासिक आधार पर 3.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और जून में यह 4.42 करोड़ हो गई है।

End Of Feed