ITC Share: 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के दिन कहां पहुंचा शेयर, यहां जानें सभी अहम अपडेट्स
ITC Share Share Price: आज ITC Hotels के डिमर्जर का रिकॉर्ड डेट है। ITC ने 2024 में अपने होटल व्यवसाय को अलग करने और ITC Hotels Ltd. के रूप में लिस्ट करने की घोषणा की थी।
itc share price
ITC Share Share Price: ITC निवेशकों के लिए एक खास दिन है क्योंकि आज ITC Hotels के डिमर्जर का रिकॉर्ड डेट है। ITC ने 2024 में अपने होटल व्यवसाय को अलग करने और ITC Hotels Ltd. के रूप में सूचीबद्ध करने की घोषणा की थी। यह डिमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ है और 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया गया।
विशेष ट्रेडिंग सत्र समाप्त
आईटीसी होटल्स के शेयर की कीमत तय करने के लिए आयोजित विशेष सत्र समाप्त हो गया है। एनएसई पर आईटीसी के शेयर की कीमत 26 रुपये या 5.4 प्रतिशत घटकर 455.60 रुपये और बीएसई पर 27 रुपये या 5.6 प्रतिशत घटकर 455 रुपये हो गई।
ITC डिमर्जर योजना: निवेशकों को मिलेगा बड़ा लाभ
ITC डिमर्जर योजना के तहत, ITC शेयरधारकों को हर 10 ITC शेयरों के बदले 1 ITC Hotels Ltd. का शेयर मिलेगा। ये ITC Hotels के शेयर डिमर्जर के बाद पात्र ITC निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। हालांकि, ITC Hotels के शेयरों का ट्रेडिंग तब शुरू होगा जब ये सूचीबद्ध होंगे, जो भविष्य में तय किया जाएगा।
ITC Hotels डिमर्जर एक्स-डेट: खरीदारी कब करें?
कई निवेशक और ट्रेडर्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वे आज (6 जनवरी) ITC शेयर खरीदकर ITC Hotels के शेयर प्राप्त कर सकते हैं। इसका जवाब है नहीं। चूंकि 6 जनवरी रिकॉर्ड डेट है, इसलिए अंतिम तारीख 3 जनवरी 2025 थी, जब तक निवेशक ITC के शेयर खरीदने के पात्र थे। यदि आपने 3 जनवरी तक ITC शेयर खरीदे हैं, तो आप ITC Hotels के शेयरों के लिए योग्य होंगे। 6 जनवरी को ITC के शेयर खरीदने पर आपको ITC Hotels के शेयर नहीं मिलेंगे।
ITC Hotels के शेयरों की लिस्टिंग डेट
ITC Hotels के शेयर NSE और BSE पर सूचीबद्ध होंगे। इसकी लिस्टिंग डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। ITC ने कहा है कि डिमर्जर के बाद ITC Hotels की लिस्टिंग 60 दिनों के भीतर की जाएगी, यानी फरवरी 2025 के मध्य तक इन शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited