Denta Water and Infra Solutions IPO: खुल गया डेंटा वॉटर का IPO, ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा GMP, 54% प्रॉफिट की उम्मीद

Denta Water and Infra Solutions IPO GMP: आज बुधवार 22 जनवरी से डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा का IPO खुल गया है। Denta Water and Infra Solutions के IPO में शुक्रवार 24 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

खुल गया डेंटा वॉटर का IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया डेंटा वॉटर का IPO
  • 160 रु पहुंचा GMP
  • शुक्रवार तक निवेश का मौका

Denta Water and Infra Solutions IPO GMP: आज बुधवार 22 जनवरी से डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा का IPO खुल गया है। Denta Water and Infra Solutions के IPO में शुक्रवार 24 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है। इसलिए इस कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 279-294 रु तय किया गया है। इसका ग्रे-मार्केट में प्रीमियम भी काफी शानदार चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

Denta Water and Infra Solutions IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार डेंटा वॉटर के आईपीओ का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 160 रु पहुंच गया है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 294 रु भी तय होता है, तो इसकी लिस्टिंग 454 रु पर हो सकती है। इससे निवेशकों को लिस्टिंग पर 54 फीसदी से अधिक फायदा हो सकता है।

End Of Feed