दांत बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, पहले दिन 5.28 गुना लोगों ने लगाया पैसा, GMP में आया भूचाल
Laxmi Dental IPO GMP, Subscription: आर्टिफिशियल दांत बनाने वाली लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ की धूम है। इसके आईपीओ को पहले ही दिन 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,73,96,250 शेयरों की बोलियां मिलीं। यही वजह है इसके GMP में भी गजब का उछाल देखने को मिल रहा है। तो चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ।
Laxmi Dental IPO GMP, Subscription Latest Update: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन के अंत तक 5.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,73,96,250 शेयरों की बोलियां मिलीं।
खुदरा निवेशकों का उत्साह
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने आईपीओ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उनके हिस्से को 12.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 10.85 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 13% सब्सक्रिप्शन मिला। लक्ष्मी डेंटल ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग
कंपनी ने बताया कि आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान, पूंजीगत खर्च, अनुषंगी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और अन्य सामान्य व्यावसायिक कामकाज के लिए किया जाएगा।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम GMP कितना
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 160 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग 588 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से 37.38% अधिक है।
जोखिम और चुनौतियां
कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कुछ प्रमुख जोखिम हैं
- नेटवर्क विस्तार पर निर्भरता – नेटवर्क का प्रभावी तरीके से विस्तार करने में असफलता से व्यवसाय पर असर पड़ सकता है।
- विशिष्ट क्षेत्रों पर निर्भरता – कुछ क्षेत्रों में व्यवसाय का अत्यधिक केंद्रित होना जोखिम भरा हो सकता है।
- ब्रांड की प्रतिष्ठा – ब्रांड की नकारात्मक छवि से व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
लक्ष्मी डेंटल: एक नजर में
2004 में स्थापित लक्ष्मी डेंटल, डेंटल उत्पादों के निर्माण में अग्रणी है। यह कस्टम क्राउन, ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पेडियाट्रिक डेंटल उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी स्वास्थ्य और खुदरा उद्योग दोनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
HCL Tech: एचसीएल टेक का बढ़ा मुनाफा, कंपनी दे रही हर शेयर पर 18 रुपये की कमाई का मौका, शेयर पर रखें नजर
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में केएमएफ और चाय पॉइंट का बड़ा कदम, 1 करोड़ कप चाय देकर बनाएगी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Direct Tax Collection India 2025: प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 15.88 प्रतिशत बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये पर
Rajnish Retail Limited ने रिकॉर्ड समय में बनाया दुर्लभ White Diamond: डायमंड उद्योग में एक नई क्रांति
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में पहली आवासीय परियोजना की शुरू, 1,300 करोड़ कमाई का टारगेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited