दांत बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, पहले दिन 5.28 गुना लोगों ने लगाया पैसा, GMP में आया भूचाल

Laxmi Dental IPO GMP, Subscription: आर्टिफिशियल दांत बनाने वाली लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ की धूम है। इसके आईपीओ को पहले ही दिन 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,73,96,250 शेयरों की बोलियां मिलीं। यही वजह है इसके GMP में भी गजब का उछाल देखने को मिल रहा है। तो चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ।

Laxmi Dental IPO GMP, Subscription Latest Update: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन के अंत तक 5.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,73,96,250 शेयरों की बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों का उत्साह

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने आईपीओ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उनके हिस्से को 12.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 10.85 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 13% सब्सक्रिप्शन मिला। लक्ष्मी डेंटल ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग

कंपनी ने बताया कि आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान, पूंजीगत खर्च, अनुषंगी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और अन्य सामान्य व्यावसायिक कामकाज के लिए किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम GMP कितना

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 160 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग 588 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से 37.38% अधिक है।

End Of Feed