Luxury House: लग्जरी घरों की ख्वाहिश और मांग में जबरदस्त उछाल, FY25 की पहली छमाही में ₹279,000 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकी

Luxury House: पिछले साल इसी अवधि में ₹1 करोड़ की तुलना में औसत घर की कीमतें बढ़कर ₹1.23 करोड़ हो गईं। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहर इस सेगमेंट में सबसे आगे रहे।

Luxury housing in india

भारत में लग्जरी घरों की बिक्री बढ़ी

मुख्य बातें
  • लग्जरी घरों की मांग बढ़ी
  • ₹279,000 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकी
  • FY25 की पहली छमाही में रिकॉर्ड सेल्स

Luxury House: भारत के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह अमीर खरीदार हैं जो एक्सक्लूसिविटी, लाइफस्टाइल में सुधार और हाई-एंड लिविंग स्पेस को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितताओं के बावजूद, प्रीमियम रियल एस्टेट की मांग मजबूत बनी हुई है, जो इस निवेश सेगमेंट में अमीर खरीदारों के लॉन्ग टर्म विश्वास को दर्शाता है। CREDAI-MCHI के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत के टॉप सात प्रॉपर्टी मार्केट्स में कुल बिक्री मूल्य में 18% की वृद्धि देखी गई, जो ₹279,309 करोड़ तक पहुंच गई। यह वृद्धि तब भी हुई जब बेची गई इकाइयों की संख्या में 3% की गिरावट आई, जो लग्जरी घरों की मजबूत मांग को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, देश का पहला भी REIT शामिल, सबसे महंगा शेयर होगा 10.50 लाख रु का

घर की औसत कीमतें बढ़ीं

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इसी अवधि में ₹1 करोड़ की तुलना में औसत घर की कीमतें बढ़कर ₹1.23 करोड़ हो गईं। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहर इस सेगमेंट में सबसे आगे रहे। मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) ने ₹1.47 करोड़ के औसत टिकट साइज (एवरेज प्रॉपर्टी का रेट) और 2% वृद्धि के साथ ₹114,529 करोड़ की सेल्स वैल्यू पर अपना दबदबा बनाए रखा।

हैदराबाद, चेन्नई और पुणे समेत अन्य शहरों ने भी औसत टिकट साइज में जोरदार वृद्धि दर्ज की, जो देश भर में चल रहे ट्रेंड को उजागर करता है।

घर खरीदने में लग रहा कितना समय

साथ ही, घर खरीदने के लिए खरीदारों द्वारा लिया जाने वाला समय महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ गया है। औसत अवधि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 26 दिन रह गई है, जो वित्त वर्ष 2021 में 33 दिन थी।

एनारॉक के डेटा से पता चलता है कि ₹3 करोड़ और उससे अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों में सबसे कम समय लगता है, जो इसी अवधि में औसतन सिर्फ़ 15 दिन है।

ये लोग जल्दी खरीदते हैं घर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि अल्ट्रा-लग्जरी घर खरीदने वाले लोग वित्तीय रूप से जल्दी फैसला लेने में सक्षम होते हैं। साथ ही, हाई-एंड घरों की मांग इस समय सबसे अधिक है और इन्वेंट्री तेजी से बिक जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited