Luxury House: लग्जरी घरों की ख्वाहिश और मांग में जबरदस्त उछाल, FY25 की पहली छमाही में ₹279,000 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकी

Luxury House: पिछले साल इसी अवधि में ₹1 करोड़ की तुलना में औसत घर की कीमतें बढ़कर ₹1.23 करोड़ हो गईं। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहर इस सेगमेंट में सबसे आगे रहे।

भारत में लग्जरी घरों की बिक्री बढ़ी

मुख्य बातें
  • लग्जरी घरों की मांग बढ़ी
  • ₹279,000 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकी
  • FY25 की पहली छमाही में रिकॉर्ड सेल्स

Luxury House: भारत के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह अमीर खरीदार हैं जो एक्सक्लूसिविटी, लाइफस्टाइल में सुधार और हाई-एंड लिविंग स्पेस को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितताओं के बावजूद, प्रीमियम रियल एस्टेट की मांग मजबूत बनी हुई है, जो इस निवेश सेगमेंट में अमीर खरीदारों के लॉन्ग टर्म विश्वास को दर्शाता है। CREDAI-MCHI के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत के टॉप सात प्रॉपर्टी मार्केट्स में कुल बिक्री मूल्य में 18% की वृद्धि देखी गई, जो ₹279,309 करोड़ तक पहुंच गई। यह वृद्धि तब भी हुई जब बेची गई इकाइयों की संख्या में 3% की गिरावट आई, जो लग्जरी घरों की मजबूत मांग को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

घर की औसत कीमतें बढ़ीं

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इसी अवधि में ₹1 करोड़ की तुलना में औसत घर की कीमतें बढ़कर ₹1.23 करोड़ हो गईं। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहर इस सेगमेंट में सबसे आगे रहे। मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) ने ₹1.47 करोड़ के औसत टिकट साइज (एवरेज प्रॉपर्टी का रेट) और 2% वृद्धि के साथ ₹114,529 करोड़ की सेल्स वैल्यू पर अपना दबदबा बनाए रखा।

End Of Feed