FPI Invesment 2023: वैश्विक चुनौतियों के बीच विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम, 2023 में किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश

FPI Invesment In India 2023: तीन महत्वपूर्ण राज्यों में हाल के चुनावों में भाजपा की जीत के बाद राजनीतिक स्थिरता की स्थिति बेहतर होने से शेयरों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के निवेश में से करीब 43,000 करोड़ रुपये का निवेश दिसंबर के पहले दो सप्ताह में आया है।

भारत में एफपीआई निवेश 2023

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम
  • 2023 में किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश
  • डेब्ट/बॉन्ड बाजार में लगभग 60,000 करोड़ रुपये का निवेश
FPI Invesment In India 2023: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 2023 में भारतीय शेयर बाजार में करीब 1.5 लाख करोड़ रु का निवेश किया है। निराशाजनक वैश्विक माहौल के बीच देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसे के चलते भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है। जानकारों का मानना है कि एफपीआई का यह सकारात्मक रुख अगले साल यानी 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है। मॉर्निंगस्टोर इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर अगले साल होने वाले आम चुनाव के बीच राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक वृद्धि विदेशी निवेशकों के लिए प्रमुख मुद्दा रहेगी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति और ब्याज दर का माहौल भारतीय शेयरों में विदेशी निवेश की दिशा तय करेगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मजबूत आर्थिक वृद्धि के कारण आ रहा विदेशी निवेश

संबंधित खबरें
End Of Feed