Devyani International Share Price Target 2024: KFC, Pizza Hut वाली कंपनी के शेयरों में कमाई का मौका! जानें कितना उछाल मारेगा स्टॉक

Devyani International Share Price Target 2024: Devyani International शेयर में निवेश के साथ दिग्गज मार्केट गुरु ने महत्वपूर्ण लेवल की भी जानकारी दी। आइए जानते हैं Devyani International शेयर में निवेश के लिए क्या Strategy अपनानी है।

Devyani International शेयर में निवेश।

Devyani International Share Price Target 2024: सही जानकारी और रणनीति के साथ शेयर मार्केट में निवेश करना जरूरी होता है। इस बीच ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन ने Devyani International Share में निवेश की सलाह दी है। Devyani International शेयर में निवेश के साथ दिग्गज मार्केट गुरु ने महत्वपूर्ण लेवल की भी जानकारी दी। आइए जानते हैं Devyani International शेयर में निवेश के लिए क्या Strategy अपनानी है।

Devyani International शेयर में निवेश की सलाह

ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा कि Devyani International LTD अभी अंडर परफॉर्म है। इस शेयर में निवेश कर निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर में एक्सपर्ट ने 143 का Stop Loss रखकर शार्ट टर्म में 200 का Target की उम्मीद कर सकते हैं। दिग्गज मार्केट गुरु ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

Devyani International share Price: 6 फीसदी की दिखी तेजी

देवयानी इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को हरे निशान में खुले। यह शुक्रवार को 5.59% की बढ़त के साथ 158.80 रुपये पर बंद हुआ है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 19,012 करोड़ रुपये रहा। शेयर का 52-सप्ताह का हाई और लो क्रमशः 227.75 रुपये और 134.05 रुपये है।

End Of Feed