Spicejet: DGCA ने स्पाइसजेट को एडिशनल मॉनिटरिंग सिस्टम से किया बाहर, एयरलाइन ने कमियों को किया दूर

Spicejet: फाइनेंशियल चुनौतियां एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस से संबंधित एयरलाइन के जरूरी दायित्वों को प्रभावित कर सकती थीं। रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत डीजीसीए ने अलग-अलग स्थानों पर कुल 266 ‘स्पॉट’ जांच की।

स्पाइसजेट के लिए अच्छी खबर

मुख्य बातें
  • स्पाइसजेट के लिए अच्छी खबर
  • कंपनी एडिशनल मॉनिटरिंग सिस्टम से आई बाहर
  • स्पाइसजेट ने जुटाया अतिरिक्त फंड

Spicejet: विमानन नियामक DGCA ने मंगलवार को कहा कि इसने स्पाइसजेट को एडिशनल मॉनिटरिंग सिस्टम (एएमएस) से बाहर कर दिया है। एयरलाइन की तरफ से कमियों को दूर करने के लिए किए गए उपायों और दायित्वों को पूरा करने के लिए फंड जुटाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 13 सितंबर को फाइनेंशियल चुनौतियों को देखते हुए एयरलाइन को एएमएस के तहत रख दिया था।

ये भी पढ़ें -

क्यों लिया गया फैसला

फाइनेंशियल चुनौतियां एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस से संबंधित एयरलाइन के जरूरी दायित्वों को प्रभावित कर सकती थीं। रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत डीजीसीए ने अलग-अलग स्थानों पर कुल 266 ‘स्पॉट’ जांच की।

End Of Feed