Vistara Airline: विस्तारा एयरलाइन की उड़ाने रद्द और लेट होने का मामाल बढ़ी, डीजीसीए ने डेली रिपोर्ट मांगी
Vistara Airline: एयरलाइन ने सोमवार को चालक दल की अनुपलब्धता के कारण करीब 50 उड़ानें रद्द कर दीं और कई उड़ानों में देरी हुईं।विस्तारा ने चालक दल की समस्या के बीच अस्थायी रूप से उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है।
विस्तारा पर डीजीसीए की नजर
कितना हुआ असर
डीजीसीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विस्तारा की विभिन्न उड़ान बाधाओं के मद्देनजर उसने एयरलाइन को रद्द की जा रही और विलंबित उड़ानों की दैनिक जानकारी तथा विवरण देने को कहा है।डीजीसीए के अधिकारी उड़ान रद्द होने और देरी की स्थिति में यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए जरूरी आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के वास्ते भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।ऐसा यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए किया गया है।
सोमवार को 50 उड़ानें रद्द
एयरलाइन ने सोमवार को चालक दल की अनुपलब्धता के कारण करीब 50 उड़ानें रद्द कर दीं और कई उड़ानों में देरी हुईं।विस्तारा ने चालक दल की समस्या के बीच अस्थायी रूप से उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है।विस्तारा की एअर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया जारी है।नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह विस्तारा की उड़ानें रद्द होने की स्थिति पर नजर रख रहा है।मंत्रालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उड़ान संचालन का प्रबंधन एयरलाइन द्वारा स्वयं किया जाता है, लेकिन उड़ानों के रद्द होने या देरी की स्थिति में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन को डीजीसीए मानदंडों का पालन करना होगा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया मंचों पर विमान सेवाओं में विलंब और उनके रद्द होने की शिकायत की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Swiggy IPO Listing: IPO हो तो Swiggy जैसा, 500 कर्मचारी बन गए करोड़पति ! जानें आखिर कैसे हुआ ये कमाल
ENIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में 9% बढ़ा राजस्व, मजबूत डिजिटल ग्रोथ से हुआ संभव
ACME Solar IPO Listing: एसीएमई सोलर ने लिस्टिंग पर कराया नुकसान, 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर हुई शुरुआत
Swiggy IPO Listing: स्विगी की शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 7.69 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को फायदा
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक हुई फीकी, 75000 के नीचे आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited