Watermelon Seed:तरबूज के बीज आयात पर राहत,मई से जून तक बिना शुल्क दिए विदेश से मंगाने की मंजूरी
Watermelon Seed Import: तरबूज के बीज के लिए वैध भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण निर्माता लाइसेंस के आधार पर ही आयात की अनुमति दी जाएगी।डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया है कि आयात किए जाने वाले तरबूज के सभी बीज का ‘आयात निगरानी प्रणाली’ के तहत पंजीकरण अनिवार्य होगा।
तरबूज बीज
Watermelon Seed Import:सरकार ने तरबूज के बीज का एक मई से 30 जून तक बिना किसी पाबंदी के आयात करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति वास्तविक प्रयोगकर्ताओं से लेकर इस जिंस के पात्र प्रसंस्करणकर्ताओं के आधार पर होगी।विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के अनुसार, तरबूज के बीज के लिए वैध भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (FSSAI) निर्माता लाइसेंस के आधार पर ही आयात की अनुमति दी जाएगी।डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया है कि आयात किए जाने वाले तरबूज के सभी बीज का ‘आयात निगरानी प्रणाली’ के तहत पंजीकरण अनिवार्य होगा।
नि:शुल्क में कर सकेंगे आयात
इसमें कहा गया कि इसका इस्तेमाल करने वालों से लेकर इसका प्रसंस्करण करने वाले पात्र लोगों के लिए तरबूज के बीज का आयात एक मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक निःशुल्क है।इसका अप्रैल-जनवरी 2023-24 के दौरान आयात 8.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। 2022-23 में यह 5.76 करोड़ डॉलर था। भारत मुख्य रूप से सूडान, ईरान, मिस्र आदि से बीज आयात करता है।
कॉफी का आयात बढ़ा
रोबस्टा कॉफी की अधिक मांग के कारण इस साल जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान भारत से कॉफी निर्यात 13.35 प्रतिशत बढ़कर 1,25,631 टन हो गया। वर्ष 2023 की समान अवधि में देश ने 1,10,830 टन कॉफी का निर्यात किया था। एशिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश भारत कॉफी की अरेबिका और रोबस्टा किस्में उगाता है।अरेबिका कॉफी बीन में रोबस्टा की तुलना में कैफीन की मात्रा कम होती है। अरेबिका का स्वाद मीठा और चिकना होता है, जबकि रोबस्टा आमतौर पर अधिक कड़वा और स्वाद में कठोर होता है।भारतीय कॉफी बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रोबस्टा कॉफी बीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़कर 69,637 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59,050 टन था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited