MSME:छोटे शहरों के कारोबारियों के लिए मौका, वॉलमार्ट-अमेजन सहित कई कंपनियां देंगी ट्रेनिंग

MSME Export: छोटे कारोबारियों को डिजिटल कैटलॉग बनाने और ई-कॉमर्स मंचों के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पहले सरकार ने 20 जिलों के लिए अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ समझौता किया था।

छोटे कारोबारियों का बढ़ेगा कारोबार

MSME Export:अब छोटे शहरों के कारोबारियों को भी दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। और इसके जरिए निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीएफटी अगले महीने वॉलमार्ट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रही है। इसके तहत चिह्नित जिलों में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल कैटलॉग बनाने और ई-कॉमर्स मंचों के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पहले सरकार ने 20 जिलों के लिए अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ समझौता किया था।

संबंधित खबरें

कैसे मिलेगा फायदा

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने बताया कि कि इस पहल से एमएसएमई इमेजिंग, अपने उत्पादों की डिजिटल कैटलॉगिंग और कर सलाहकार सहित अन्य चीजों के बारे में सीख सकेंगे।उन्होंने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर 15 दिन से एक महीने के अंदर हो जाएंगे। सारंगी ने कहा कि इन समझौतों की व्यापक रूपरेखा में जिला स्तर पर क्षमता निर्माण शामिल है, जहां हमारे कारीगरों, बुनकरों, इच्छुक निर्यातकों को ई-कॉमर्स निर्यात के बारे में विवरण दिया जाएगा कि यह कैसे किया जाता है, इसके बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि कैटलॉगिंग कैसे की जाती है, तस्वीरें कैसे ली जाती है और उन्हें ई-कॉमर्स मंचों पर कैसे डाला जाता है। यह सब ट्रेनिंग का हिस्सा होगा।

संबंधित खबरें

इन कंपनियों से हो सकता है समझौता

संबंधित खबरें
End Of Feed