DGGI ने ICICI लोम्बार्ड को भेजा 1,728 करोड़ रुपये का जीएसटी ‘डिमांड नोटिस', जानें वजह

DGGI Sends GST Demand Notice: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है। ये जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर भेजा गया है।

ICICI Lombard को कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया गया है।

DGGI Sends GST Demand Notice: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है। ये जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर भेजा गया है।आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया।

संबंधित खबरें

कंपनी का क्या है कहना

कंपनी ने कहा कि यह सह-बीमा लेनदेन के मामले में अनुयायी के रूप में स्वीकार किए गए सह-बीमा प्रीमियम पर जीएसटी का भुगतान न करने और पुनर्बीमा प्रीमियम पर स्वीकार किए गए पुनर्बीमा कमीशन पर जीएसटी का भुगतान न करने से संबंधित है। यह जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच विभिन्न भारतीय तथा विदेशी पुनर्बीमा कंपनियों से जुड़ा है।

संबंधित खबरें

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि नोटिस उद्योगिक मुद्दों से संबंधित है और कंपनी उक्त नोटिस पर उचित जवाब दाखिल करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed