Gold में निवेश करने से मिलेगी सेफ्टी, धनतेरस पर खरीदना होगा शुभ ! 1 साल में दिया 21% रिटर्न

Investment In Gold: धनतेरस के आसपास खरीदे गए सोने का लॉन्ग टर्म का रिटर्न काफी हद तक डबल डिजिट यानी 10 फीसदी या इससे अधिक रहा है। 2020 से 7 नवंबर तक गोल्ड ने 20 फीसदी, 2018 से 91 फीसदी और 2013 से 99 फीसदी रिटर्न दिया है।

धनतेरस पर सोने में निवेश

मुख्य बातें
  • गोल्ड में निवेश करने से मिलेगी सेफ्टी
  • डबल डिजिट में मिलता रहा है रिटर्न
  • एक साल में दिया है 21 फीसदी रिटर्न

Investment In Gold: गोल्ड (Gold) बहुत आकर्षण वाली कमोडिटी है क्योंकि यह ज्वैलरी के साथ-साथ निवेश का भी अच्छा ऑप्शन है। दिवाली काफी करीब है और इस समय सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। खास कर धनतेरस के दिन सोने की खरीदारी में काफी उत्साह रहता है। इस दिन शुभ निवेश से लोगों को मिलने वाली खुशी को मापना मुश्किल है, लेकिन गोल्ड पर मिलने वाले रिटर्न से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एक साल में गोल्ड ने कितना रिटर्न दिया है। आगे जानिए गोल्ड के बीते सालों का रिटर्न।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कराया 21 फीसदी का फायदा

7 नवंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत 60,579 रुपये रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के अनुसार, पिछले साल धनतेरस के दिन दर्ज की गई कीमत से यह 21% की वृद्धि है। पिछले साल धनतेरस पर 10 ग्राम सोने (24 कैरेट) की कीमत 50,062 रुपये थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed