बैंकों को वेबसाइट पर अपना लोगो, क्यूआर कोड दिखाना होगा अनिवार्य, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे

DICGC Asks Banks to Display Logo:जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है। DICGC ने जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसा कहा है।

DICGC

DICGC Asks Banks to Display Logo:जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है। DICGC ने जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसा कहा है। बैंकों में पांच लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा DICGC करता है। इस योजना में वाणिज्यिक बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों (एलएबी), भुगतान बैंकों (पीबी), लघु वित्त बैंकों (एसएफबी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सहकारी बैंकों की जमाएं शामिल हैं।

छोटे जमाकर्ताओं की बढ़ेगी सुरक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अनुषंगी कंपनी ने एक परिपत्र में कहा कि जमा बीमा विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने, बैंकिंग प्रणाली में भरोसा पैदा करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परिपत्र में कहा गया, ‘‘केंद्रित और सतत तरीके से जमा बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक की सलाह से यह फैसला किया गया है कि DICGC के साथ पंजीकृत सभी बैंक अब से अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर DICGC के लोगो और DICGC वेबसाइट से जुड़े क्यूआर कोड को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे।''

End Of Feed