'Daava Soochak': DICGC ने जमाकर्ताओं के लिए शुरू किया 'दावा सूचक', निगरानी में होगी आसानी, जानिए डिटेल

DICGC New Facility 'Daava Soochak': भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की फुली सब्सिडियरी कंपनी डीआईसीजीसी ने कहा है कि जमाकर्ता अब डीआईसीजीसी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर (अपने बैंक में पंजीकृत) दर्ज करके अपने दावों की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।

DICGC ने जमाकर्ताओं के लिए शुरू किया 'दावा सूचक'

मुख्य बातें
  • DICGC ने शुरू की नई सुविधा
  • जमाकर्ताओं के लिए पेश किया 'दावा सूचक'
  • निगरानी में होगी आसानी
DICGC New Facility 'Daava Soochak': जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) या डीआईसीजीसी (DICGC) ने जमाकर्ताओं के क्लेम स्टेटस पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाइन इ्क्विपमेंट 'दावा सूचक' की शुरुआत की है। डीआईसीजीसी का काम विफल बैंकों के जमाकर्ताओं को बीमित राशि उपलब्ध कराने में मदद करना है। उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक ऑनलाइन साधन 'दावा सूचक' की मदद से जमाकर्ताओं के लिए दी जाने वाली सेवाओं में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें -

मोबाइल नंबर होगा अहम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की फुली सब्सिडियरी कंपनी डीआईसीजीसी ने कहा है कि जमाकर्ता अब डीआईसीजीसी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर (अपने बैंक में पंजीकृत) दर्ज करके अपने दावों की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।
End Of Feed