Britain New Currency: अब ब्रिटेन में भी नोटबंदी जैसा फैसला, नए राजा अब नोट पर करेंगे राज

Demonetization In Britain: ब्रिटेन यानी यूके में क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर वाले पुराने बैंक नोटों पर अब किंग चार्ल्स III की तस्वीर नजर आएंगी। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने लोगों से क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर वाले पुराने नोटों को वर्तमान राजा की तस्वीर वाली नोटों से बदलने के लिए कहा है।

UK Currency King Charles III, King Charles currency notes

अब ब्रिटेन के नोटों पर किंग चार्ल्स तृतीय (तस्वीर-Canva)

Demonetization In Britain: क्या ब्रिटेन में नोटबंदी किया गया है? वहां के नोटों पर क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर की जगह वर्तमान राजा किंग चार्ल्स III की तस्वीर छापी गई है। लोग पुराने नोटों से बदल सकते हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने लोगों से क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर वाले पुराने बैंक नोट वापस करने को कहा है क्योंकि किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले नए बैंक नोट अब यूके यानी ब्रिटेन में प्रचलन में आएंगे। इसके साथ ही किंग चार्ल्स III अब बैंक ऑफ इंग्लैंड के नोटों पर छपने वाले दूसरे ब्रिटिश सम्राट बन गए हैं। नए नोट केवल किंग चार्ल्स III की इमेज के मामले में अलग हैं लेकिन नए नोट पर अन्य डिटेल पहले जैसे हैं। किंग चार्ल्स को दर्शाने वाले नोटों की तस्वीरें पहली बार दिसंबर 2022 में जारी की गई थीं, जब उसी वर्ष सितंबर में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था।

पहली बार हो रहा है ऐसा

एचटी के मुताबिक बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि नए बैंक नोट केवल पुराने नोटों को बदलने के लिए छापे जाएंगे और बैंक नोटों की डिमांड में किसी भी समग्र वृद्धि को पूरा करने के लिए छापे जाएंगे। इसका मतलब है कि जनता को किंग चार्ल्स III के नए नोट बहुत धीरे-धीरे दिखाई देने लगेंगे। बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है जब हमने अपने नोटों पर संप्रभु को बदला है। पहले बताया गया था कि बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा स्वीकृत किए जाने से पहले किंग चार्ल्स III ने बकिंघम पैलेस में इन नोटों का पूर्वावलोकन किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किंग को कम मूल्य वाले बैंक नोट भेंट किए गए थे।

पुराने बैंक नोटों का क्या होगा?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोग पुराने बैंक नोटों को बदल सकते हैं। डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करने के लिए लोगों को 5 जून से 30 जून तक अपने पुराने नोटों को 300 पाउंड तक के मूल्य के नए नोटों से बदलना होगा।

बैंक नोट कैसे बदलें?

जो लोग बैंक नोट बदलना चाहते हैं, वे 5 जून से 11 जून के बीच थ्रेडनीडल स्ट्रीट पर बैंक ऑफ इंग्लैंड काउंटर पर जाकर 30 जून तक बदल सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर भी नोट बदले जा सकते हैं और यह सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो ब्रिटेन के पते पर रह रहे हैं।

क्या पुराने नोट अब भी चलन में रहेंगे?

पुराने नोट चलन में रहेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले पुराने बैंक नोट वैलिड बने रहेंगे और नए नोटों के साथ-साथ प्रचलन में रहेंगे। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि पुराने और घिसे-पिटे नोटों के बदले नए बैंक नोट छापे गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited