Corporate FD क्या है, जहां बैंक एफडी से ज्यादा मिलता है ब्याज, जानिए पूरी डिटेल

Corporate FD vs Bank FD: कॉर्पोरेट एफडी एक निवेश ऑप्शन है जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) या अन्य कंपनियों द्वारा पेश किया जाता है। यह बैंक एफडी के समान ही है। बस इसमें आपका पैसा बैंक के बजाय किसी कंपनी में जमा होता है।

कॉर्पोरेट एफडी बनाम बैंक एफडी

मुख्य बातें
  • कॉरपोरेट एफडी भी निवेश का ऑप्शन
  • बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है
  • मगर सेफ अधिक बैंक एफडी है
Corporate FD vs Bank FD: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) उन लोगों के लिए बेहतर निवेश ऑप्शन होता है, जो बिना जोखिम के समय के साथ अपनी पूंजी में बढ़ोतरी करना चाहते हैं। एफडी एक आसान निवेश ऑप्शन इसलिए भी है, क्योंकि इस पर शेयर बाजार की तरह-तरह रोज-रोज नजर रखनी पड़ती है। एफडी में एक बार पैसा लगाओ और हर साल आपको ब्याज के रूप में रिटर्न मिलता रहेगा। मगर क्या आप जानते हैं कि एफडी भी दो तरह की होती है। इनमें बैंक एफडी के साथ-साथ कॉरपोरेट एफडी शामिल है। बैंक एफडी के बारे में आपने खूब सुना होगा। मगर क्या आप कॉरपोरेट एफडी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आज जान लीजिए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है कॉरपोरेट एफडी

कॉर्पोरेट एफडी एक निवेश ऑप्शन है जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) या अन्य कंपनियों द्वारा पेश किया जाता है। यह बैंक एफडी के समान ही है। बस इसमें आपका पैसा बैंक के बजाय किसी कंपनी में जमा होता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed