Diffusion Engineers ltd IPO Allotment Status: दिल खोल कर लगाया पैसा, अब कर रहे इंतजार; न करें देरी ऐसे तुरंत चेक कर लें Diffusion Engineers IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Diffusion Engineers ltd IPO Allotment Status: डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को हो सकता है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड IPO को 114.5 गुना का जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला है। ऐसे में इसमें निवेश करने वाले लोग इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आपने भी Diffusion Engineers ltd IPO में पैसा लगाया है। तो यहां Diffusion Engineers ltd IPO Allotment Status की पूरी प्रोसेस जान सकते हैं।

diffusion engineers ltd ipo allotment date, diffusion engineers ltd ipo allotment status, diffusion engineers ipo allotment status check

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें।

Diffusion Engineers ltd IPO Allotment Date: डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को मिल सकता है। इस 158 करोड़ रुपये के आईपीओ को 159-168 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 114.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 30 सितंबर को सेकेंडरी मार्केट में तेज गिरावट के बावजूद निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखने को मिली।
गैर-संस्थागत निवेशकों ने डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ के अपने आरक्षित हिस्से का 207.60 गुना सब्सक्राइब किया (Diffusion Engineers ltd IPO Subs), जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों और खुदरा निवेशकों ने क्रमशः 95.74 गुना और 85.61 गुना सब्सक्राइब किया है। ऐसे में अब जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया है वह डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस का इंतजार कर रहे हैं। आईपीओ में भाग लेने वाले निवेशक रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं। तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस: बिगशेयर सर्विसेज पर चेक करने के लिए सीधा लिंक

स्टेप 1: रजिस्ट्रार का सीधा लिंक खोलें। (इस URL पर क्लिक करें - https://ipo1.bigshareonline.com/IPO_Status.html)
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से डिफ्यूजन इंजीनियर्स का चयन करें।
स्टेप 3: पैन, आवेदन संख्या या डीपी क्लाइंट आईडी दर्ज करें।
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस BSE पर कैसे देखें

स्टेप 1: बीएसई की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: मुख्य मेनू के अंतर्गत 'निवेशक' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: 'निवेशक सेवाएं' पर जाएं और 'इश्यू आवेदन की स्थिति' चुनें।
स्टेप 4: इश्यू प्रकार के रूप में 'इक्विटी' चुनें।
स्टेप 5: स्थिति देखने के लिए पैन और जारीकर्ता नाम सहित विवरण भरें।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी आज

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर 55 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर कारोबार कर रहे थे, जो ऊपरी प्राइस बैंड पर 32 प्रतिशत के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत देता है।

आईपीओ से मिले पैसे का कहां होगा उपयोग

आईपीओ से मिले अमाउंट में से 71.4 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की मौजूदा विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने के लिए किया जाएगा, और 30.4 करोड़ रुपये नागपुर में एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने पर खर्च किए जाएंगे। अतिरिक्त 22 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी।

क्या करती है डिफ्यूजन इंजीनियर्स

महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों, वियर प्लेट्स और पुर्जों तथा कोर उद्योगों के लिए भारी मशीनरी के निर्माण में शामिल है। यह भारी उपकरणों के लिए विशेष मरम्मत और रीकंडीशनिंग सेवाएं भी प्रदान करती है, जो महाराष्ट्र के नागपुर में चार सुविधाओं से संचालित होती है।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स की कब होगी लिस्टिंग

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर 3 अक्टूबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में जमा हो जाने की उम्मीद है, तथा 4 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर इनका कारोबार शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited