Diffusion Engineers IPO: डिफ्यूजन इंजीनियर्स लाएगी IPO, SEBI को सौंपा DRHP
Diffusion Engineers IPO: आईपीओ से कंपनी 98.47 लाख नए इक्विटी शेयरों जारी करेगी। इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी IPO से मिले रकम का उपयोग मुख्य रूप से नए प्लांट बनाने में करेगी।
नागपुर की डिफ्यूजन इंजीनियर्स।
Diffusion Engineers IPO: नागपुर की डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने 1 जनवरी को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए सेबी के पास एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया। आईपीओ से कंपनी 98.47 लाख नए इक्विटी शेयरों जारी करेगी। इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी IPO से मिले रकम का उपयोग मुख्य रूप से नए प्लांट बनाने में करेगी। कंपनी इससे पहला प्लांट 66.6 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर के खसरा में बनाएगा। वहीं दूसरा प्लांट 30.38 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर के सोनेगांव में बनाने की योजना है। बची हुई रकम लगभग 22 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी
इस इश्यू के लिए यूनिस्टोन कैपिटल (Unistone Capital) को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स कोर इंडस्ट्रीज के लिए स्पेशल वेल्डिंग आइटम, वियर प्लेट और हेवी इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.15 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 17 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशनल कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 254.9 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में 204.6 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवन्यू 65.8 करोड़ रुपये था।
इतनी पुरानी है कंपनी
डिफ्यूजन इंजीनियर्स की शुरुआत 1982 में हुई थी और यह घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट्स में क्लाइंट्स को इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को पेश करती है। इस कंपनी का मुख्यालय नागपुर में है और कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स और सेवाएं ऑफर करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited