Diffusion Engineers Share Price: डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर BSE पर 15% प्रीमियम के साथ हुए लिस्ट, जानें कितने रुपये का मिला फायदा

Diffusion Engineers Share Price: डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ को 30 सितंबर को बोली के आखिरी दिन 114.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। शुरुआती शेयर बिक्री में 65.98 लाख शेयरों के मुकाबले 17.93 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस इश्यू में एंकर निवेशकों से 47.14 करोड़ रुपये जुटाए गए।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग (तस्वीर-Canva)

Diffusion Engineers Share Price: डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों ने 4 अक्टूबर के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की, एनएसई पर 193.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ मूल्य से 15.18 प्रतिशत अधिक है। इसका प्राइस बैंड 159-168 रुपये प्रति शेयर था। बीएसई पर शेयर 188 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो लगभग 12 प्रतिशत का प्रीमियम था।
जीएमपी पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, शुक्रवार को नॉन लिस्टेड बाजार में डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर 168 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर थे। लिस्टिंग लाभ ग्रे मार्केट अनुमानों से ज्यादा है।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ को 30 सितंबर को बोली के आखिरी दिन 114.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। शुरुआती शेयर बिक्री में 65.98 लाख शेयरों के मुकाबले 17.93 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस इश्यू में एंकर निवेशकों से 47.14 करोड़ रुपये जुटाए गए।
End Of Feed