500 रुपये में भी खरीद सकेंगे सोना, शुद्धता की भी फुल गारंटी, जानें कैसे

Digital Gold Price and Features: डिजिटल गोल्ड, सोना खरीदने का ऑनलाइन तरीका है। जिसमें खरीदारी फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड की होती है। इसमें गोल्ड डिजिटल वॉलेट में रहता है। और उसको खरीदा और बेचा सकता है।

GOLD ETF

क्या है डिजिटल गोल्ड

Digital Gold Price and Features: सोना खरीदने का आम तौर पर सभी भारतीयों में क्रेज होता है। लेकिन कई बार कीमतें इस राह में रोड़ा बन जाती है। लेकिन अब डिजिटल गोल्ड के रुप में एक ऐसा विकल्प भी मौजूद है, जहां पर आप अपनी जेब की सुविधा के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं। बाजार में ऐसे विकल्प मौजूद है, जहां पर आप 500 रुपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि खरीदारी करते वक्त आपको शुद्धता की पूरी गारंटी मिलती है। और जिस तरह फिजिकल सोने को बेचकर बढ़ी हुई कीमतों का फायदा उठाया जा सकता है, उसी तरह डिजिटल गोल्ड से भी ज्यादा रिटर्न लिया जा सकता है।

क्या है डिजिटल गोल्ड

असल में डिजिटल गोल्ड, सोना खरीदने का ऑनलाइन तरीका है। जिसमें खरीदारी फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड की होती है। इसमें गोल्ड डिजिटल वॉलेट में रहता है। और उसको खरीदा और बेचा सकता है। यही नहीं जरूरत पड़ने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में भी बदला जा सकता है। साथ ही इसकी शुद्धता की पूरी गारंटी होती है। जो कि 24 कैरेट यानी 999.9 की शुद्धता की गारंटी देता है।

MMTC की वेबसाइट के अनुसार डिजिटल गोल्ड को किसी भी कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें न्यूनतम राशि एक रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है। कंपनी अपनी वेबसाइट पर 500 रुपये में डिजिटल गोल्ड का विकल्प दे रही है। इसमें 500 रुपये में 23 फरवरी के रेट के आधार पर 0.864 ग्राम सोना खरीदा जा सका है। इसके अलावा पेटीएम, गूगल पे जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी डिजिटल गोल्ड खरीदने का विकल्प देते हैं। हालांकि इसके तहत 5 साल तक ही निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें स्टोरेज और हैंडलिंग चार्ज भी ले सकती है।

अब कैपिटल गेन टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश किए गए बजट में घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति घर में रखे सोने को डिजिटल में बदलना चाहते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन्‍स टैक्स से बाहर रखा जाएगा। नए नियम एक अप्रैल 2023 से लागू होंगे। सरकार इस फैसले के जरिए लोगों को फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहती है। जिससे कि फिजिकल गोल्ड का आयात कम हो सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited