डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में कहा कि देश की आधारभूत संरचना में बड़ा सुधार हुआ है - हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी, एक्सप्रेस वे की लंबाई तिगुनी, और जलमार्गों का तेजी से विकास हुआ है। 4G और 5G नेटवर्क ने डिजिटल पहुंच को व्यापक बनाया है। विदेशी निवेश (FDI) में 119% की वृद्धि हुई है, जिससे भारत वैश्विक निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 5G दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में भी 5G कनेक्टिविटी है। हमारी सीमा पर भी 4G कनेक्टिविटी है। आज दुनिया भारत को पहचानती है। मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण को संबोधित करते हुए यह बात कही।

यहां देखें पूरा वीडियो

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एफडीआई में निवेश करने का सबसे अच्छा अवसर रहा है, यह 119% बढ़ा है। भारत में अब तक एक ट्रिलियन डॉलर के कुल एफडीआई का 2/3 हिस्सा पिछले 10 वर्षों में आया है और जब आप इन सभी को एक साथ रखते हैं, तो आपको एक राष्ट्र दिखाई देता है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, यह पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

End Of Feed