DII Investment: घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में लगा दिए 2 लाख करोड़, 2 साल बाद आई ऐसी रौनक

DII Investment In Share Bazar:यह पहला मौका है जब किसी कैलेंडर वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में ही घरेलू निवेशकों ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।इससे पहले केवल 2022 में ही डीआईआई ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था।

DII Investment in Share Market

घरेलू संस्थागत निवेशकों का बढ़ा भरोसा

DII Investment In Share Bazar:घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII)का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। 2024 की शुरुआत से ही डीआईआई भारतीय बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं। जनवरी में 26,000 करोड़ रुपये से बढ़कर मई में 53000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसके पहले डीआईआई द्वारा फरवरी में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, मार्च में 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, अप्रैल में 44,000 करोड़ रुपये में निवेश किया गया था। यह पहला मौका है जब किसी कैलेंडर वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में ही घरेलू निवेशकों ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।इससे पहले केवल 2022 में ही डीआईआई ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का कम हुआ असर

आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा कुल 96 कारोबारी सत्रों के दौरान दो लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है। पहले एक लाख करोड़ रुपये का निवेश 57 कारोबारी सत्रों में किया गया है। वहीं, अगला एक लाख करोड़ रुपये निवेश होने में केवल 39 कारोबारी सत्रों का समय लगा है।डीआईआई की ओर से खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की जा रही बिकवाली की भरपाई करने में भी मदद मिली है।

2024 में अब तक एफआईआई (FII) 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। डीआईआई की खरीदारी का असर भारतीय शेयर बाजार भी देखने को मिला है। 2024 में अब तक मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 2.4 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 ने करीब 11 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने करीब 9.5 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। डीआईआई में म्यूचुअल फंड्स, बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों को शामिल किया जाता है।

5 कारोबारी सत्र के बाद बाजार में आई रौनक

5 कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सभी सूचकांकों में खरीददारी देखने को मिल रही है।सुबह 9.20 बजे तक सेंसेक्स 374 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 74,260 अंक पर और निफ्टी 114 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 22,602 अंक पर पहुंच गया।

बैंकिंग शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही। निफ्टी बैंक 342 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 49,043 अंक पर पहुंच गया।इसके अलावा ऑटो, वित्तीय सेवा, फार्मा, एफएमजीसी, धातु, रियल्टी, ऊर्जा, इन्फ्रा और हेल्थकेयर सूचकांकों में तेजी है। केवल आईटी सूचकांक ही लाल निशान में है।बड़ी कंपनियों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 356 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 51,783 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 102 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 16,714 अंक पर रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited