Winny Immigration IPO: खुल गए डिंडीगुल फार्म और विन्नी इमिग्रेशन के IPO, दोनों के GMP दे रहे प्रॉफिट के संकेत, चेक करें प्राइस बैंड

Winny Immigration IPO in Hindi: विन्नी इमिग्रेशन का एसएमई आईपीओ गुरुवार 20 जून को खुलकर 24 जून को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद 27 जून को इसकी लिस्टिंग होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.13 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 140 रु है।

डिंडीगुल फार्म और विन्नी इमिग्रेशन आईपीओ

मुख्य बातें
  • आज से खुले 2 IPO
  • दोनों के GMP पॉजिटिव
  • SME IPO हैं दोनों

Dindigul Farm & Winny Immigration IPO: गुरुवार से निवेश के लिए दो आईपीओ खुले हैं। इनमें डिंडीगुल फार्म और विन्नी इमिग्रेशन शामिल हैं। ये दोनों ही एसएमई आईपीओ (SME IPO) हैं। ये दोनों आईपीओ 24 जून तक खुले रहेंगे। मगर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहेगा और इन दो दिन आप इनमें आवेदन नहीं कर सकते। आगे जानिए इन दोनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

विन्नी इमिग्रेशन

विन्नी इमिग्रेशन का एसएमई आईपीओ गुरुवार 20 जून को खुलकर 24 जून को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद 27 जून को इसकी लिस्टिंग होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.13 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 140 रु है।

End Of Feed