Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20% बढ़कर हो गया 5.74 लाख करोड़ रु, जानिए कैसे हुई इतनी बढ़ोतरी

Direct Tax Collection: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई, 2024 तक का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5,74,357 करोड़ रुपये है। इसमें 2,10,274 करोड़ रुपये का सीआईटी और 3,46,036 करोड़ रुपये का पीआईटी शामिल है।

Direct Tax Collection

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हो गया 5.74 लाख करोड़ रु

मुख्य बातें
  • डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी
  • 20 फीसदी का हुआ इजाफा
  • 5.74 लाख करोड़ रु हुआ दर्ज

Direct Tax Collection: कॉरपोरेट कंपनियों के एडवांस टैक्स भुगतान में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.54 प्रतिशत बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। एडवांस टैक्स की पहली किस्त 27.34 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गई। यह 15 जून को देनी होती है। इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपये का निगम आयकर (सीआईटी) और 34,470 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है।

ये भी पढ़ें -

Budget 2024: बजट से पहले AMFI ने उठाई म्यूचुअल फंड से जुड़ी कई मांगे, टैक्सेशन को लेकर मांगी राहत

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़े

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई, 2024 तक का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5,74,357 करोड़ रुपये है। इसमें 2,10,274 करोड़ रुपये का सीआईटी और 3,46,036 करोड़ रुपये का पीआईटी शामिल है।

कितना जारी हुआ रिफंड

आंकड़ों में कहा गया है कि प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) ने नेट टैक्स कलेक्शन में 16,634 करोड़ रुपये का योगदान दिया। पिछले वर्ष इसी अवधि में शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4,80,458 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष में 11 जुलाई तक 70,902 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी रिफंड से 64.4 प्रतिशत अधिक है।

कितना था अनुमान

अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्यक्ष टैक्स का सकल संग्रह (रिफंड समायोजन से पहले) 6.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.23 लाख करोड़ रुपये था, जो 23.24 प्रतिशत की वृद्धि है। पूरे वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 21.99 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited