Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में 21 प्रतिशत बढ़ा, अबतक 13.70 लाख करोड़ रुपये हुआ

Direct Tax Collection:आयकर विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (सीआईटी) से मिले।

Direct Tax Collection:चालू वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.66 प्रतिशत बढ़कर 13.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (सीआईटी) से मिले। व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की हिस्सेदारी 6.73 लाख करोड़ रुपये रही। इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल है। चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान के 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
संबंधित खबरें
चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से 18.23 लाख करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद है। इसमें व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ‘रिफंड’ भी जारी किए जा चुके हैं।
संबंधित खबरें
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13,70,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,35,754 करोड़ रुपये था।
संबंधित खबरें
End Of Feed