होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन13.73 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, पिछले साल से हुआ 17% अधिक

सेंट्रल बोर्ड डायरेक्ट टैक्सेस ने भारत में हुए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डेटा जारी कर दिया है। इसके मुताबिक कलेक्शन 1 अप्रैल, 2022 और 10 मार्च, 2023 के बीच, 17% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Direct Tax Collections RisesDirect Tax Collections RisesDirect Tax Collections Rises

सेंट्रल बोर्ड डायरेक्ट टैक्सेस

मुख्य बातें
  • 17% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपये हुआ टैक्स कलेक्शन
  • ये पूरे वित्तीय वर्ष का 83%
  • रिफंड की तुलना में 59.44% अधिक

Direct Tax Collections Rises: भारत का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 1 अप्रैल, 2022 और 10 मार्च, 2023 के बीच, 17% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जो पूरे वित्तीय वर्ष का 83% है। ये डेटा शनिवार को सेंट्रल बोर्ड डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने जारी किया है। पिछले साल 1 अप्रैल से 10 मार्च, 2023 तक 2.95 लाख करोड़ रुपये की राशि का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल समान अवधि में जारी किए गए रिफंड की तुलना में 59.44% अधिक है।

पिछले साल से 17% अधिक

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड का 13.73 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के कलेक्शन से 16.78% अधिक है। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की बढ़त में व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर शामिल हैं। कुल मिलाकर कलेक्शन 22.58% बढ़कर 16.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है। CBDT ने कहा कि, ये कलेक्शन कुल बजट अनुमानों का 96.67% और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डायरेक्ट टैक्स के कुल अनुमानों का 83.19% है।

End Of Feed