Dividend Stock: टाटा ग्रुप की ये कंपनी देने वाली है डिविडेंड, जानें कैसे रहे तिमाही नतीजे और कितना मिला टारगेट
IHCL dividend news: मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,951 करोड़ रुपये रहा, यह पिछले साल की समान अवधि में 1,625 करोड़ रुपये था। पूरे साल में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और प्रॉफिट 1,259 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसी समय में रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 6,952 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA एक साल पहले के 535.5 करोड़ रुपये से 23.2 फीसदी बढ़कर 659.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 33 फीसदी की तुलना में 34.6 फीसदी रहा।
IHCL dividend news: टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने बुधवार को अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 1.75 प्रतिशत डिविडेंड की सिफारिश की है। 24 अप्रैल को घोषित तिमाही नतीजों के दौरान, टाटा समूह की कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1.75 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है। IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत छतवाल ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “FY25 को देखते हुए IHCL 30 फीसदी नए बिजनेस और 25 होटल खोलने के साथ डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, “15 होटलों के साथ शुरू होने वाला ब्रांड रोल-आउट इस तिमाही में बेकल और नासिक में लॉन्च के साथ शुरू होगा, जिसके बाद बेंगलुरु, ठाणे और जयपुर जैसे डेस्टिनेशन होंगे।
Indian Hotels Company के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,951 करोड़ रुपये रहा, यह पिछले साल की समान अवधि में 1,625 करोड़ रुपये था। पूरे साल में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और प्रॉफिट 1,259 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसी समय में रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 6,952 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA एक साल पहले के 535.5 करोड़ रुपये से 23.2 फीसदी बढ़कर 659.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 33 फीसदी की तुलना में 34.6 फीसदी रहा।
कितनी है IHCL शेयर की कीमत
बुधवार को IHCL के शेयरों में मामूली तेजी आई। 609.60 रुपये प्रति शेयर पर खुलने के बाद, बाजार बंद होने पर स्टॉक 610 रुपये पर पहुंचा गया। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, IHCL ने मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में एक विवांता होटल खोलने की घोषणा की।
IHCL शेयर प्राइस टारगेट 2024
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के पास भारतीय होटलों पर ADD रेटिंग है। 24 अप्रैल को एक रिपोर्ट में, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडियन होटल्स का टारगेट प्राइस 620 रुपये प्रति शेयर बताया, जो इसके बाजार मूल्य से 3 प्रतिशत अधिक है, जो रिपोर्ट के समय 604 रुपये प्रति शेयर था।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited