Dividend Stocks: ITC, ICICI लोम्बार्ड, इंडियन बैंक समेत ये स्टॉक अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड पर करेंगे कारोबार; देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड डेट डिविडेंड के लिए वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर खरीदने वाले को डिविडेंड या बोनस का लाभ देती है। यानी अगर इस तारीख के बाद आप शेयरों की खरीदारी करते हैं तो आप लाभ के हकदार नहीं होंगे। इसे कंपनी द्वारा ही फिक्स किया जाता है।

Dividend Stocks ITC, ICICI Lombard, Indian Bank

Dividend Stocks: ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ITC, आनंद राठी, इंडियन बैंक सहित कई अन्य कंपनियों के शेयर सोमवार 3 जून से शुरू होने वाले आने वाले सप्ताह में एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। इनके साथ ही, बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कुछ कंपनियों ने शेयरों की बायबैक की घोषणा की है, जबकि कुछ ने EGM सहित अन्य कॉर्पोरेट कार्रवाइयों की घोषणा की है।

क्या होता है एक्स डिविडेंड

एक्स-डिविडेंड डेट डिविडेंड के लिए वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर खरीदने वाले को डिविडेंड या बोनस का लाभ देती है। यानी अगर इस तारीख के बाद आप शेयरों की खरीदारी करते हैं तो आप लाभ के हकदार नहीं होंगे। इसे कंपनी द्वारा ही फिक्स किया जाता है।

Dividend in the upcoming week: इस हफ्ते के डिविडेंड वाले स्टॉक

Ex-dividend on Monday, June 3, 2024

आनंद राठी: कंपनी ने ₹ 9 का अंतिम डिविडेंड घोषित किया

End Of Feed