Money Making Stocks: इन 8 बड़ी कंपनियों में मिलेगा गजब का डिविडेंड! आपके पास है या नहीं देखें लिस्ट

Stocks in News, Focus on August 29, Thursday: आज गुरुवार (29 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी रह सकती है और ऐसे में कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। आज कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड को लेकर एक्स-डेट/रिकॉर्ड डेट के तौर पर कारोबार करेंगे। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

आज इन डिविडेंड स्टॉक पर रहेगी नजर।

Dividend Stocks Focus on August 29, Thursday: बीते कारोबारी दिन बुधवार (28 अगस्त) को ग्लोबल लेवल पर अनुकूल रुझानों के बीच आईटी शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के अपने नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।

किनको मिलता है डिविडेंड

डिविडेंड का फायदा उन निवेशको को मिलता है जो रिकॉर्ड डेट (Dividend Stocks Record Date) पर कंपनी के रिकॉर्ड में लिस्ट होते हैं। डिविडेंड के लिए कंपनी के शेयरों को एक्स-डेट से कम-से-कम एक दिन पहले खरीदा जाना चाहिए। रिकॉर्ड डेट के दिन खरीदे गए शेयर अगले कारोबारी दिन (T+1) में डीमैट खाते में ट्रांसफर होते हैं।

तो चलिए जानते हैं आज किन-किन बड़ी कंपनियों के शेयर्स एक्स-डेट/रिकॉर्ड डेट के तौर पर ट्रेड करेंगे और कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए कितने रुपये का डिविडेंड की घोषणा की गई है...

End Of Feed