HDFC और Tata कॉफी समेत 14 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बैठे-बैठे कमाई का मौका

14 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं। डिविडेंड के जरिए आप बैठे-बैठे कमाई कर सकते हैं। शेयरधारक के पास जितने शेयर होते हैं कंपनी उन पर प्रति शेयर एक तय राशि का भुगतान करती है, जिसे डिविडेंड कहा जाता है।

Upcoming Dividend Companies

14 कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • 14 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड
  • टाटा कॉफी और एचडीएफसी भी देंगी डिविडेंड
  • होम फर्स्ट और रेन इंडस्ट्रीज भी बांटेंगी डिविडेंड
Upcoming Dividend Companies : अगर आपको शेयर बाजार की थोड़ी भी जानकारी है तो आपको मालूम होगा कि शेयरों पर डिविडेंड (Dividend) या लाभांश के रूप में भी कमाई होती है। लाभांश कंपनी के प्रोफिट का एक होता हिस्सा है जो कंपनी अपने शेयरधारकों के बीच रिवार्ड के तौर पर बांटती है। अब 14 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। जिस किसी के पास भी इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बैठे-बैठे कमाई होगी।
एक्स-डिविडेंड डेट जरूर जानिए
जो कंपनियां डिविडेंड देंगी, उनके नाम जानने से पहले एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के बारे में जानना जरूरी है। एक्स डिविडेंड डेट का मतलब है किसी भी निवेशक के लिए डिविडेंड पाने के लिए शेयर खरीदने का आखिरी दिन। इस तारीख के बाद कोई भी डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर खरीदे तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा।
यहां एक बात जानना जरूरी है कि डिविडेंड पाने के लिए आपके पास एक्स-डिविडेंड से पहले कंपनी के शेयर होने चाहिए।
3 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट 15 मई
अनुपम रसायन, सुला वाइनयार्ड्स और टाटा कॉफी एक्स-डिविडेंड डेट 15 मई है। जिन लोगों के पास आज से पहले इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड दिया जाएगा। ये तीनों कंपनियां क्रमश: प्रति शेयर 1.5 रु, 5.25 रु और 3 रु का डिविडेंड देंगी।
4 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट 16 मई
  • जीएम ब्रेवरीज : 6 रु का डिविडेंड
  • एचडीएफसी (HDFC) : 44 रु का डिविडेंड
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) : 19 रु का डिविडेंड
  • सुंदरम फास्टनर्स : 3.06 रु का डिविडेंड
फोसेको इंडिया की एक्स-डिविडेंड डेट 17 मई
फोसेको इंडिया की एक्स-डिविडेंड डेट 17 मई है। इसके शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 रु का डिविडेंड मिलेगा।
19 मई को 6 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट
19 मई को 6 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है, जिनमें मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, एडवांस एनजाइम, कोलगेट, जेएम फाइनेंशियल, रेन इंडस्ट्रीज औक टाटा कंज्यूमर शामिल हैं।
  • मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन : 0.36 रु
  • एडवांस एनजाइम : 2 रु
  • कोलगेट : 21 रु
  • जेएम फाइनेंशियल : 0.90 रु
  • रेन इंडस्ट्रीज : 1 रु
  • टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) : 8.45 रु
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited