HDFC और Tata कॉफी समेत 14 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बैठे-बैठे कमाई का मौका

14 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं। डिविडेंड के जरिए आप बैठे-बैठे कमाई कर सकते हैं। शेयरधारक के पास जितने शेयर होते हैं कंपनी उन पर प्रति शेयर एक तय राशि का भुगतान करती है, जिसे डिविडेंड कहा जाता है।

14 कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • 14 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड
  • टाटा कॉफी और एचडीएफसी भी देंगी डिविडेंड
  • होम फर्स्ट और रेन इंडस्ट्रीज भी बांटेंगी डिविडेंड
Upcoming Dividend Companies : अगर आपको शेयर बाजार की थोड़ी भी जानकारी है तो आपको मालूम होगा कि शेयरों पर डिविडेंड (Dividend) या लाभांश के रूप में भी कमाई होती है। लाभांश कंपनी के प्रोफिट का एक होता हिस्सा है जो कंपनी अपने शेयरधारकों के बीच रिवार्ड के तौर पर बांटती है। अब 14 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। जिस किसी के पास भी इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बैठे-बैठे कमाई होगी।
संबंधित खबरें
एक्स-डिविडेंड डेट जरूर जानिए
संबंधित खबरें
जो कंपनियां डिविडेंड देंगी, उनके नाम जानने से पहले एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के बारे में जानना जरूरी है। एक्स डिविडेंड डेट का मतलब है किसी भी निवेशक के लिए डिविडेंड पाने के लिए शेयर खरीदने का आखिरी दिन। इस तारीख के बाद कोई भी डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर खरीदे तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed