Diwali Bonus: मोदी सरकार ने दिया दिवाली का गिफ्ट, मिलेगा 78 दिन का बोनस

Union Cabinet Decisions: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।

नई दिल्ली। रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने दिवाली पर बोनस देने का ऐलान कर दिया है। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर है।
11.27 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान हर वर्ष दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस वर्ष भी लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि इस बार बोनस के तहत पात्र रेल कर्मियों को 78 दिन के लिए अधिकतम 17,950 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
End Of Feed