सावधान! दिवाली-धनतेरस पर संभलकर खरीदें सोना, ज्वैलर्स ऐसे करते हैं फ्रॉड

How to identify Gold Purity By hallmark sign in Hindi: त्योहारी सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है क्योंकि इस दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन ऐसे में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।

gold

Dhanteras 2022: नकली सोना नहीं खरीदना तो इन बातों का रखें खास ध्यान

मुख्य बातें
  • ग्राहकों को हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदना चाहिए।
  • हॉलमार्क सोने की शुद्धता को सुनिश्चित करता है।
  • हॉलमार्क सिर्फ भारत ही नहीं, कई देशों में इस्तेमाल किया जाता है।

Gold Purity By hallmark sign in Hindi: देश में धनतेरस (Dhanteras 2022) और दिवाली (Diwali) के शुभ अवसर पर सोना तो बहुत लोग खरीदते हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कई बार धोखाधड़ी भी हो जाती है। ज्वैलर्स उच्चतम शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत पर ग्राहकों को कम शुद्धता वाला सोना बेच देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 16 जून 2021 से सभी ज्वैलर्स के लिए सिर्फ हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों को बेचना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन त्योहारों में दुकानों पर काफी भीड़ भी होती है, जिसकी वजह से ग्राहक भी कई बार इस बात पर ध्यान नहीं देते कि गोल्ड हॉलमार्क वाला है या नहीं। आपको कभी भी गोल्ड जैसी कीमती धातु खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और अच्छे से चेक कर लेना चाहिए कि जो गहने आप खरीद रहे हैं वे कितने प्योर हैं।

क्या है गोल्ड हॉलमार्किंग?

गोल्ड हॉलमार्क कीमती धातु की शुद्धता की गारंटी के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाला आधिकारिक चिह्न है। हॉलमार्किंग का मुख्य उद्देश्य जनता को मिलावट वाला सोना खरीदने से बचाना और निर्माताओं को कानूनी मानकों को बनाए रखने के लिए बाध्य करना है।

कैसे पता चलता है चांदी शुद्ध है या नहीं?

तो कैसे पता चलेगी शुद्धता?

हॉलमार्किंग के संकेतों को 1 जुलाई 2021 से संशोधित किया गया था। पहले के चार चिह्नों के बजाय सरकार ने तीन चिह्न पेश किए थे। हॉलमार्किंग के नए प्रतीक हैं -

  • बीआईएस हॉलमार्क लोगो
  • शुद्धता ग्रेड
  • 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड
कैसे पता करें कितना शुद्ध है सोना?

कैरेट से कैसे पता चलती है सोने की शुद्धता? (Gold Hallmark)

14K वाले सोने में 58.50 फीसदी सोना होता है, 18K वाले सोने में 75 फीसदी सोना होता है और 22K वाले सोने में 91.60 फीसदी सोना होता है। एक कैरेट सोने का मतलब होता है 1/24 गोल्ड। अगर आपको 18 कैरेट सोना खरीदना है, तो 18 को 24 से भाग करके इसे 100 से गुणा कर लें - (18/24) x 100 = 75

यानी आपकी 18 कैरेट वाली गोल्ड ज्वैलरी 75 फीसदी शुद्ध है।

उल्लेखनीय है कि 24 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा शुद्ध (How To Check Gold Purity Hallmark) होता है। लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे बहुत मुलायम होते हैं। भारत में ज्यादातर आभूषणों के लिए 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।

हर कैरेट का अलग-अलग होता है नंबर

हर कैरेट के गोल्ड के लिए ज्वैलरी पर हॉलमार्क नंबर अंकित होता है। 22 कैरेट सोने पर 916 नंबर, 18 कैरेट के लिए 750 नंबर और 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। इन नंबर्स के जरिए आपको पता चल जाएगा कि सोना कितने कैरेट का है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited