दिवाली पर गिफ्ट में मालिक ने कर्मचारियों को दी कार, ऑफिस बॉय को भी मिली SUV
Haryana Company Owner Gift Tata Punch Car to Employees on Diwali: दिवाली पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देती हैं, लेकिन हरियाणा की एक कंपनी ने गजब कर दिया। हरियाणा के पंचकुला में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में कार दी हैं।

कर्मचारियों को टाटा पंच एसयूवी मिली गिफ्ट
Diwali Gift to Employees: एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस दिवाली पर तोहफे के रूप में कार दी है। MITS ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर एमके भाटिया अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी कहते हैं। उन्होंने 12 'स्टार परफॉर्मर' को कारें गिफ्ट में दी हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी मिट्स हेल्थकेयर आने वाले समय में 38 अन्य कर्मचारियों को भी कारें गिफ्ट करने का प्लान कर रही है।
ऑफिस बॉय को भी मिली कार
जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट में मिली है, उनमें एक ऑफिस बॉय भी शामिल है। भाटिया अपनी कंपनी की सफलता का श्रेय अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और वफादारी को देते हैं। इनमें से कुछ लोग कंपनी शुरू होने के बाद से ही उनके साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों को टाटा पंच एसयूवी उपहार देकर उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का इनाम दिया।
क्या है वजह
भाटिया के अनुसार, ये कारें सिर्फ दिवाली उपहार नहीं हैं बल्कि कंपनी में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास का पुरस्कार हैं। आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों को कारें मिलीं उनमें से कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता था। वे इस उपहार से अचंभित रह गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए खोला खजाना ! एक दिन में किया 8,831 करोड़ रु का निवेश

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार

भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए DPIIT और GEAPP में साझेदारी

GeM प्लेटफॉर्म बना बदलाव का जरिया, 1.85 लाख महिला-नेतृत्व वाले MSMEs और 31000 स्टार्टअप्स को मिला बढ़ावा

Reliance Share Target: रिलायंस में तेजी है बरकरार, 1585 रु का है TARGET, CITI ने कहा, 'खरीद लो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited