Muhurat Trading 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग में जमकर हुई खरीदारी, सेंसेक्स में 500 अंक से भी ज्यादा का उछाल

Muhurat Trading 2022: देश में नए संवत की शुरुआत के साथ ही भारी रिटर्न की उम्मीद के साथ नए निवेश कपने की परंपरा है। इस दिन निवेश करने के लिए इन्वेस्टर्स में खासा क्रेज देखने को मिलता है।

share market

Muhurat Trading 2022: मुहूर्त ट्रेंडिंग के साथ नए संवत का हुआ आगाज

मुख्य बातें
  • आज देशभर में रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है।
  • निवेशकों को हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का बेसब्री से इंतजार रहता है।
  • मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयरों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।

Muhurat Trading 2022: 24 अक्टूबर 2022 को पूरे देश में दिवाली (Diwali 2022) की धूम है। दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार (Share Market) पूरे दिन बंद रहता है, लेकिन इसके बावजूद इन्वेस्टर्स में जबर्दस्त उत्साह है क्योंकि शाम को एक घंटे के लिए निवेशकों को निवेश करने का खास मौका मिलता है। जी हां, हिंदू संवत वर्ष 2079 (Samvat 2079) की शुरुआत के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक घंटे के विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है। दिवाली के अवसर पर इसकी शुरुआत आज शाम 6:15 बजे हुई।

मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत का हुआ शानदार आगाज हुआ था और अंत में भी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 524.51 अंक (0.88 फीसदी) बढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.45 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 17,730.75 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,50,770.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो एफएमसीजी के अलावा सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।

कारोबार बंद के दौरान बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल -

(स्रोत: BSE)

कैसी हुई थी मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत?

मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 में सेंसेक्स अंक 661.70 यानी 1.12 फीसदी बढ़कर 59,968.85 के स्तर पर खुला था। प्री ओपन के दौरान शाम 6:01 बजे सेंसेक्स 414.60 अंक (0.70 फीसदी) ऊपर 59,721.75 पर था। शुरुआती सत्र में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,47,561.44 करोड़ रुपये था। इसी तरह निफ्टी में भी तेजी का रुख था। पिछले सत्र के 17,576.30 के बंद भाव के मुकाबले आज इसकी शुरुआत 17,736.35 के स्तर पर हुई थी।

प्रमुख शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में बीएसई पर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एम एंड एम, एसबीआई, इंफोसिस, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टीसीएस, एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, आदि हरे निशान पर थे। वहीं कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट थी।

धूमधाम से हुई मुहूर्त ट्रेडिंग की तैयारी, देखें वीडियो -

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। दरअसल दिवाली के दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और ऐसा माना जाता है कि इससे घर और व्यापार में पूरे साल समृद्धि बढ़ती है। इसी को देखते हुए दिवाली पर पूजन के समय निवेशकों के लिए एक घंटे के लिए शेयर बाजार भी खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। यही कारण है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के समय लगभग हर निवेशक शेयर खरीदता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों में 7 बार मूहुर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited