Diwali Muhurat Trading 2022 date, timing: कुछ ही देर में खुलने वाला है शेयर बाजार, खरीदारी के लिए रहें तैयार, पूरे साल होगी बंपर कमाई!
Diwali Muhurat Trading 2022 date, timing: संवत 2078 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन किया था। संवत 2079 (Samvat 2079) में भी इसके जारी रहने की उम्मीद है।
Diwali Muhurat Trading: इस 1 घंटे में खरीदा कोई भी शेयर, तो पूरे साल होगी धमाकेदार कमाई!
- मुहूर्त ट्रेडिंग शेयरों में निवेश शुरू का अच्छा समय हो सकता है।
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यह परंपरा साल 1957 में शुरू हुई थी।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी।
Diwali Muhurat Trading 2022 date, timing: पूरे देश में दिवाली (Diwali) की धूम शुरू हो गई है। 24 अक्टूबर को देशभर में रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है। ना सिर्फ मां लक्ष्मी और भगवान राम-सीता के भक्त, बल्कि शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वालों को भी दिवाली के शुभ अवसर का इंतजार रहता है। दरअसल देश में हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का आयोजन होता है। वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद होता है, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। यानी आप एक घंटे के लिए शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
क घंटे का विशेष कारोबारी सत्र
हिंदू संवत वर्ष 2079 (Samvat 2079) की शुरुआत के पहले दिन दीपावली पर सोमवार को प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग होगा।
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का टाइम? (Diwali Muhurat Trading 2022 time)
दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि यह कारोबारी सत्र शाम को 6:15 बजे से लेकर 7:15 बजे के बीच होगा। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सौदे करना शुभ होता है और घर में वित्तीय समृद्धि लाता है। उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर को दिवाली बालीप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
क्यों करें मुहूर्त ट्रेडिंग?
दरअसल दीपावली के दिन किसी भी नई चीज की शुरुआत करना अच्छा माना जाता है। निवेशक ऐसा मानते हैं कि इस सत्र के दौरान शेयर की खरीदारी करने पर सालभर लाभ मिलता है। यह परंपरा करीब 50 साल पुरानी है। दिवाली हिंदुओं के लिए वर्ष के सबसे शुभ समय में से एक है। लोग इस दिन को धन बनाने और संरक्षित करने का सबसे उपयुक्त समय माना जाता है। इस दिन सोने के गहने खरीदना व चांदी खरीदना भी एक परंपरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 तो निफ्टी 50 अंक उछला
IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़
Ultratech Cement Q3 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में लाभ घटा, आय बढ़ी; पूरी रिपोर्ट
Ola Uber Fare: ओला-उबर पर लगेगी लगाम, मनमाने किराये पर सरकार ने खींचे कान
Gold-Silver Price Today 23 January 2025: लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited