Stock Market On Muhurat Trading: निफ्टी 24300 पर, सेंसेक्स 335 अंक ऊपर हुआ बंद; M&M, अडानी पोर्ट्स में दिखी तेजी

Diwali Muhurat Trading 2024: भारतीय शेयर बाज़ारों में मुहूर्त ट्रेडिंग एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है और हर साल दिवाली के अवसर पर इसका आयोजन किया जाता है। इसका विशेष महत्व है क्योंकि यह दिवाली के त्यौहार और हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ मेल खाता है, जो इस बार संवत 2081 है। एक घंटे के मुहूर्त सत्र से पहले शाम 5:45 से 6:00 बजे तक प्री-ओपनिंग सत्र हुआ। शाम 6 बजे से 7 बजे तक ट्रेडिंग हुई।

Diwali Muhurat Trading 2024

शेयर बाज़ार मुहूर्त ट्रेडिंग।

Stock Market On Muhurat Trading Day: मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दौरान आयोजित एक विशेष और सार्थक ट्रेडिंग इवेंट है, जो हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह छोटा ट्रेडिंग सत्र शाम को एक घंटे तक चलता है और निवेशकों और व्यापारियों के लिए धन, समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है। यहां हम आपको मुहूर्त ट्रेडिंग से जुड़े अपडेट दे रहे हैं।

निफ्टी 24300 से ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर पर बंद

भारतीय इक्विटी सूचकांक 1 नवंबर को बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 299.13 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 79,688.19 पर और निफ्टी 94.20 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,299.50 पर पहुंच गया।

निफ्टी के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

निफ्टी में सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में एमएंडएम, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स शामिल रहे, जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज शामिल रहे। सभी सेक्टोलर इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.6 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत की बढ़त रही।

यह भी पढ़ें: Diwali muhurat trading 2024: ये 250 रु से कम वाले स्टॉक कराएंगे कमाई, दे सकते हैं 50 फीसदी रिटर्न

सेंसेक्स, निफ्टी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कितने पर खुला

भारतीय सूचकांक 1 नवंबर को संवत 2081 की शुरुआत उच्च स्तर पर कर रहा है तथा निफ्टी 24300 से ऊपर है। सेंसेक्स 357.57 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 79,746.63 पर और निफ्टी 109.60 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 24,314.90 पर पहुंच गया।

निफ्टी पर टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

निफ्टी पर एमएंडएम, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचयूएल नुकसान में रहे।

मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार

प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 1,071.64 अंक या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 80,460.70 पर और निफ्टी 296.90 अंक या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 24,502.20 पर पहुंच गया।

100 रुपये से कम वाले कमाई वाले शेयर

Punjab National Bank (PNB)

ब्रोकरेज 5Paisa के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग में आप इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 97.85 रुपये है।

Indian Overseas Bank

ब्रोकरेज 5Paisa के मुताबिक 54.44 रुपये वाले इस शेयर पर आप मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान नजर रख सकते हैं।

Suzlon Energy Ltd

ब्रोकरेज 5Paisa के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग में आप इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 66.96 रुपये है।

IDBI Bank Ltd

आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग में आप निजी सेक्टर के बैंक IDBI Bank पर अपनी नजर रख सकते हैं। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 83.59 रुपये है।

शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

घरेलू स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज (शुक्रवार, 1 नवंबर) शाम 6 बजे से 7 बजे तक अपना वार्षिक मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित करने वाले हैं। एक घंटे की इस ट्रेडिंग अवधि से पहले शाम 5:45 से 6:00 बजे तक 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन निर्धारित किया गया है।

संवत 2080 के दौरान, भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत आर्थिक विकास और मददगार सरकारी नीतियों के कारण शानदार प्रदर्शन किया, जबकि चुनाव और वैश्विक तनाव जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। संवत 2081 के शुरू होने के साथ ही, विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार की गति सुस्त बनी रहेगी।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited