Xiaomi के स्मार्टफोन बनाएगी ये भारतीय कंपनी, नोएडा में होगी मैन्युफैक्चरिंग

Dixon Technologies: देसी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट (Padget) के नोएडा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगी।

Dixon Technologies: देसी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) के साथ एक एग्रीमेंट किया है। ईटी के मुताबिक ये जानकारी डिक्सन की सहायक इकाई पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने दी है। कंपनी शाओमी के लिए स्मार्टफोन और दूसरे तरह के प्रोडक्ट्स बनाएगी। स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट (Padget) के नोएडा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगी।

संबंधित खबरें

डिक्सन के शेयर में दिखी तेजी

संबंधित खबरें

इस डील की खबर सामने आने के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयर 27 सितंबर को करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 5284.20 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2554.95 रुपये है। पिछले 6 महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 88 पर्सेंट का उछाल आया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed