Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, ब्रोकरेज ने तय किया टारगेट प्राइस
Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। लोअर सर्किट लग गया है। Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में भी बड़ी गिरावट हुई है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर में बड़ी गिरावट
Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। यह 15,804 रुपये पर आ गया। कंपनी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने कोसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और परिचालन से रेवेन्यू में क्रमिक गिरावट की जानकारी दी। Q3FY25 में डिक्सन का नेट प्रॉफिट Q3FY24 में 411.7 करोड़ रुपये से 47.5 प्रतिशत घटकर 216 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के रेवेन्यू 9 प्रतिशत से अधिक घटकर 10,453.7 करोड़ रुपये रह गया।
Dixon Share: टारगेट प्राइस
इस शेयर में ईयर टू डेट 12 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स से कम है, जो इसी अवधि के दौरान 1.5 प्रतिशत फिसला है। मनी कंट्रोल के मुताबिक जेफरीज ने शेयर पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी और 12,600 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया। ब्रोकरेज ने बताया कि डिक्सन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में साल-दर-साल 32 प्रतिशत की गिरावट आई है और टिप्पणी की है कि इसका रिस्क रिवॉर्ड 107x FY26 PE पर बढ़ा हुआ लगता है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने संभावित जोखिमों की ओर ध्यान दिलाया, जिनमें अपेक्षा से कम बाजार ग्रोथ, प्रमुख ग्राहक संबंधों का खत्म होना, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों के साथ लिमिडेट बारगेनिंग पॉवर शामिल है।
इस बीच नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डिक्सन के लिए अपने टारगेट प्राइस को 16,400 रुपये से बढ़ाकर 18,790 रुपये कर दिया तथा उचित मूल्यांकन का हवाला देते हुए स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी। ब्रोकरेज ने कहा कि जबकि हम डिक्सन के असाधारण एक्जिक्युशन और भविष्य की संभावनाओं की बात करते हैं तो हम 'होल्ड' बनाए रखते हैं और प्रवेश के लिए बेहतर प्राइस प्वाइंट की प्रतीक्षा करते हैं।
नुवामा ने अपने FY25E/26E/27E PAT अनुमानों में क्रमशः 3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की कटौती की है, जो कमजोर टीवी प्रदर्शन, वीवो जेवी और इस्मार्टू के पूर्ण समेकन की वजह से है। डिक्सन ने दिसंबर 2024 में VIVO के साथ एक जेवी बनाया और सरकारी प्रोत्साहनों के आधार पर डिस्प्ले फैब मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश करने की प्लानिंग बनाई।
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर धड़ाम, जानें ब्रोकरेज का अनुमान
IREDA QIP Issue: IREDA का फंड जुटाने का प्लान, फिर भी दवाब में शेयर, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
Denta Water IPO GMP: 49% चल रहा डेंटा वॉटर का GMP, 22 जनवरी को खुलेगा IPO, कर लें तैयारी
Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, बिटकॉइन की कीमत में आया उछाल, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार
Nifty 50 Today Prediction 21 January 2025: आज मंगलवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानें एक्सपर्ट की राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited