Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, ब्रोकरेज ने तय किया टारगेट प्राइस

Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। लोअर सर्किट लग गया है। Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में भी बड़ी गिरावट हुई है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर में बड़ी गिरावट

Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। यह 15,804 रुपये पर आ गया। कंपनी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने कोसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और परिचालन से रेवेन्यू में क्रमिक गिरावट की जानकारी दी। Q3FY25 में डिक्सन का नेट प्रॉफिट Q3FY24 में 411.7 करोड़ रुपये से 47.5 प्रतिशत घटकर 216 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के रेवेन्यू 9 प्रतिशत से अधिक घटकर 10,453.7 करोड़ रुपये रह गया।

Dixon Share: टारगेट प्राइस

इस शेयर में ईयर टू डेट 12 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स से कम है, जो इसी अवधि के दौरान 1.5 प्रतिशत फिसला है। मनी कंट्रोल के मुताबिक जेफरीज ने शेयर पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी और 12,600 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया। ब्रोकरेज ने बताया कि डिक्सन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में साल-दर-साल 32 प्रतिशत की गिरावट आई है और टिप्पणी की है कि इसका रिस्क रिवॉर्ड 107x FY26 PE पर बढ़ा हुआ लगता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने संभावित जोखिमों की ओर ध्यान दिलाया, जिनमें अपेक्षा से कम बाजार ग्रोथ, प्रमुख ग्राहक संबंधों का खत्म होना, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों के साथ लिमिडेट बारगेनिंग पॉवर शामिल है।

End Of Feed