DLF Share Price: 16 सालों के हाई पर पहुंचा DLF का शेयर, एक साल में दिया 162 फीसदी रिटर्न

DLF Share Price: डीएलएफ एक लार्ज कैप कंपनी है। बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार डीएलएफ की मार्केट कैपिटल 2.35 लाख करोड़ रु है। इसके शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 162 फीसदी रिटर्न दिया है।

डीएलएफ के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • DLF ने दिया एक साल में 162% रिटर्न
  • 16 सालों के हाई पर पहुंचा शेयर
  • सब्सिडियरी कंपनी ने जुटाए 600 करोड़ रु

DLF Share Price: डीएलएफ रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज और लिस्टेड कंपनी है। सोमवार 1 अप्रैल को बीएसई पर कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही है। आज आई तेजी के बीच डीएलएफ का शेयर 16 सालों के हाई लेवल पर पहुंच गया है। करीब 2 बजे डीएलएफ के शेयरों में 49.70 रु या 5.53 फीसदी की तेजी के साथ 948 रु पर कारोबार हो रहा है। 2 बजे तक के कारोबार में ये 967 रु तक ऊपर गया है, जो इसके पिछले करीब 16 सालों का सबसे हाई लेवल है। 2008 में डीएलएफ का शेयर 1000 रु के ऊपर गया था। तब ये 1196.05 रु तक ऊपर गया था। उसके बाद शेयर कभी भी उस रेट के आस-पास भी नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें -

एक साल में दिया 162 फीसदी रिटर्न

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएलएफ एक लार्ज कैप कंपनी है। बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार डीएलएफ की मार्केट कैपिटल 2.35 लाख करोड़ रु है। इसके शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 162 फीसदी रिटर्न दिया है।

End Of Feed