DLF Luxury Home: गुरुग्राम में बनेंगे सुपर लक्जरी घर, DLF करेगी 8000 करोड़ का निवेश
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ गुरुग्राम में एक ‘अल्ट्रा-लक्जरी’ आवासीय परियोजना विकसित करने पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सूत्रों के अनुसार, डीएलएफ अगले 4-5 साल में इस नई परियोजना के निर्माण पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें लगभग 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र शामिल है।
गुरुग्राम में बनेंगे सुपर लक्जरी घर, DLF करेगी 8000 करोड़ का निवेश
DLF Luxury Home: रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ गुरुग्राम में एक ‘अल्ट्रा-लक्जरी’ आवासीय परियोजना विकसित करने पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का इरादा प्रीमियम या महंगे घरों की मजबूत मांग को भुनाने का है। पिछले महीने डीएलएफ ने सभी नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने के बाद गुरुग्राम के डीएलएफ-5 में अपनी इस 17 एकड़ की सुपर-लक्जरी आवासीय परियोजना ‘द डहेलियाज’ की पूर्व-पेशकश (प्री-लॉन्च) की थी जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी इस परियोजना में लगभग 420 अपार्टमेंट विकसित करेगी। यह ‘द कैमेलियास’ की सफल आपूर्ति के बाद डीएलएफ की दूसरी बड़ी लक्जरी परियोजना होगी।
और बढ़ेगा राजस्व
सूत्रों के अनुसार, डीएलएफ अगले 4-5 साल में इस नई परियोजना के निर्माण पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें लगभग 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र शामिल है। हाल ही में विश्लेषकों के साथ आयोजित एक कॉन्फ्रेंस कॉल में, डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने बताया था कि कंपनी को गुरुग्राम में इस नई सुपर-लक्जरी परियोजना से वर्तमान ‘प्री-लॉन्च’ कीमत के आधार पर 26,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। त्यागी ने इस परियोजना की राजस्व क्षमता के बारे में एक सवाल पर कहा, ‘‘हमने अभी जो रेरा में दाखिल किया है, वह 26,000 करोड़ रुपये का राजस्व है। कीमतें बढ़ने के साथ यह आंकड़ा और बढ़ेगा।’’
कैसा होगा लक्जरी अपार्टमेंट
एक अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फुट है। सुपर-लक्जरी परियोजना के बारे में अधिक विस्तार से बताते हुए त्यागी ने कहा कि इस परियोजना में निर्माण लागत लगभग 18,000 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी। इसकी वजह बुनियादी ढांचे पर खर्च, एक कृत्रिम झील और चार लाख वर्ग फुट का क्लब है। वर्तमान में बिक्री मूल्य लगभग एक लाख रुपये प्रति वर्ग फुट ‘कार्पेट’ क्षेत्र है। डीएलएफ की सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि यह परियोजना पिछली सुपर-लक्जरी परियोजना ‘द कैमेलियास’ से बहुत बेहतर होगी।
17,000 करोड़ का लक्ष्य
ओहरी ने विश्लेषकों से कहा, ‘द डहेलियाज के लिए अबतक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम बहुत खुश हूं। आज, लोग पैसे से खरीदी जा सकने वाली सर्वश्रेष्ठ जीवनशैली की तलाश कर रहे हैं, और यह परियोजना इसका एक विकल्प है।’’ ओहरी ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना भी ‘द कैमेलियास’ की सफलता को दोहराएगी। ‘द कैमेलियास’ परियोजना में शुरुआत में 7,000 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया गया था। बाद में परियोजना से 12,500 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। इस ऊंचे मूल्य की परियोजना के साथ डीएलएफ को भरोसा है कि वह चालू वित्त वर्ष में 17,000 करोड़ रुपये के बिक्री के लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Gold-Silver Price Today 26 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Mangal Electricals IPO: IPO ला रही ट्रांसफार्म के पार्ट बनाने वाली कंपनी, 450 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Bank Holiday 2025: जनवरी से दिसंबर तक 2025 में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट
Stock Market NSE Holidays 2025: पूरे साल कब-कब बंद रहेगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Mamata Machinery IPO Allotment : ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा; यहां जानें कैसे करें चेक, GMP कहां पहुंचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited