DLF लॉन्च करेगा सुपर-लक्जरी प्रोजेक्ट, एक फ्लैट की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपए
DLF Real Estate: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड ग्रुरुग्राम और गोवा में सुपर-लक्जरी प्रोजेक्ट द कैमेलियास (The Camellias) लॉन्च करने जा रहा है। इसके एक फ्लैट की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपए होगी।
DLF ला रहा है लग्जरी प्रोजेक्ट
DLF Real Estate: अपने सुपर-लक्जरी प्रोजेक्ट द कैमेलियास (The Camellias) की सफलता पर सवार होकर लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 में गोल्फ कोर्स रोड पर द कैमेलियास 2 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसकी बिक्री क्षमता 25,000 करोड़ रुपए है। मनीकंट्रोल के मुताबिक डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त एमडी और चीफ बिजनेस अधिकारी आकाश ओहरी ने ये बात बताई। ओहरी ने कहा कि कैमेलियास 2, जिसे कंपनी Lux 5 के नाम से भी संबोधित कर रही है। इसमें सुपर-लक्जरी घर होंगे और इंविटेशन प्रॉपर्टी होगी। इसका मतलब है कि खरीदार इस प्रोजेक्ट में केवल निमंत्रण के आधार पर अपार्टमेंट खरीद सकते हैं और डेवलपर घर बेचने से पहले ग्राहक प्रोफाइल की समीक्षा करेगा। कैमेलियास 2 प्रोजैक्ट डीएलएफ फेज-5 में 17 एकड़ एरिया में फैली हुई है और इसका बिक्री योग्य एरिया करीब 5 मिलियन वर्ग फुट है।
गोवा में बनेगा सुपर-लक्जरी विला
डीएलएफ गोवा में एक और इंविटेशन प्रॉपर्टी भी लॉन्च करेगी, जहां कंपनी पंजिम में मांडवी नदी के सामने 38 एकड़ की पहाड़ी पर 62 सुपर-लक्जरी विला लॉन्च करेगी। डीएलएफ अगस्त 2024 में विला प्रोजेक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। ओहरी ने कहा कि यहां टिकट का आकार करीब 40 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए होगा। यानी एक फ्लैट की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपए होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए अपेक्षित राजस्व करीब 2,500 करोड़ रुपए है।
डीएलएफ फेज 5 में Lux 5 या द कैमेलियास 2 करेगा लॉन्च
मनीकंट्रोल के मुताबिक ओहरी ने बताया कि हम वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में डीएलएफ फेज 5 में Lux 5 या द कैमेलियास 2 लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में करीब 420 सुपर लग्जरी अपार्टमेंट होंगे। हम इस प्रोजेक्ट को दो से तीन फेज में लॉन्च और बेचेंगे, जिसका मतलब है कि हम पहले फेज में 50 और दूसरे फेज में कुछ अपार्टमेंट लॉन्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट और भी अधिक भव्य सुविधाएं और बड़े अपार्टमेंट पेश करेगी क्योंकि एक फ्लैट का शुरुआती आकार करीब 9,000 वर्ग फुट होगा जबकि द कैमेलियास में शुरुआती आकार करीब 7,000 वर्ग फुट है। उन्होंने बताया कि कैमेलियास 2 के कुछ अपार्टमेंटों से झील का दृश्य दिखाई देगा और कुछ से अरावली पहाड़ियों का दृश्य दिखाई देगा। इन सुपर-लक्जरी फ्लैट्स की कीमतें द मैगनोलियास और द कैमेलियास की तुलना में काफी अधिक होने की उम्मीद है
गुरुग्राम में 3 दिन में बेचे 795 अपार्टमेंट
पिछले हफ्ते डीएलएफ ने बताया कि उसने गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च के तीन दिनों के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपए में बेच दिए। 13 मई को डीएलएफ ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 61.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 921 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की थी। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 570 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
डीएलएफ का नेट प्रॉफिट 2733 करोड़ रुपए
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,733 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 33 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। डीएलएफ का राजस्व भी जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 47 प्रतिशत बढ़कर 2,135 करोड़ रुपए हो गया, जबकि कंपनी ने Q4 वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1456 करोड़ रुपए की सूचना दी थी। कंपनी ने कहा कि पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीएलएफ का समेकित राजस्व 6958 करोड़ रुपए रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
JSW Energy: JSW Energy ने की अपनी सबसे बड़ी डील, 12468 करोड़ में खरीदा O2 Power प्लेटफॉर्म
Indian Economy: 2025 में इतना रहेगा भारत का चालु खाता घाटा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Mutual Funds में जमकर इन्वेस्ट कर रही हैं भारतीय महिलाएं, 2.5 गुना बढ़ गई संख्या
FII In India: विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम, साल 2024 में रहे शुद्ध निवेशक
Tata Motors Share Target: साल 2025 में टाटा मोटर्स के शेयर खरीदें या नहीं ? ब्रोकरेज फर्म ने दे दी ये सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited