DMart के स्टॉक की कीमत में तेजी, गजब के Q3 रिजल्ट के बाद कितना मिला टारगेट

Avenue Supermarts Share Price: Avenue Supermarts ने अपनी Q3 अपडेट में बताया कि उसका स्टैंडअलोन ऑपरेशन्स से रेवेन्यू साल दर साल (Y-o-Y) 17.4% बढ़कर ₹15,565.23 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष ₹13,247.33 करोड़ था। इस दौरान DMart के कुल स्टोरों की संख्या 31 दिसंबर 2024 तक 387 रही।

DMart, DMart shares, DMart stock, Avenue Supermarts share price

डीमार्ट शेयर प्राइस टारगेट।

Avenue Supermarts share price target: DMart रिटेल चेन की परेंट कंपनी Avenue Supermarts में आज गजब की तेजी देखने को मिल रही है। इसके शेयरों में बीएसई पर 15% की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली और ₹4,160.4 पर पहुंच गए। इस तेजी का कारण कंपनी के अपने Q3 बिजनेस अपडेट की घोषणा रही।

Q3 फाइनेंशियल रिजल्ट में सुधार, DMart के कारोबार में तेजी

Avenue Supermarts ने अपनी Q3 अपडेट में बताया कि उसका स्टैंडअलोन ऑपरेशन्स से रेवेन्यू साल दर साल (Y-o-Y) 17.4% बढ़कर ₹15,565.23 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष ₹13,247.33 करोड़ था। इस दौरान DMart के कुल स्टोरों की संख्या 31 दिसंबर 2024 तक 387 रही।

DMart पर ओसवाल का 'बाय' रेटिंग और टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने DMart के स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखते हुए ₹5,300 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका मानना है कि Avenue Supermarts की सालाना रेवेन्यू प्रति स्टोर Y-o-Y 4% बढ़कर ₹16.3 करोड़ हो गया है, जो कि पिछले तिमाही में 1% की मामूली बढ़ोतरी से कहीं बेहतर है। इसके अलावा, प्रति वर्ग फुट रेवेन्यू में भी 3% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले तिमाही में स्थिर था।

कंपनी के पिछले तिमाही परिणामों में शानदार वृद्धि

पिछली तिमाही में Avenue Supermarts ने अपने समेकित नेट प्रॉफिट में 5.77% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹659.58 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष ₹623.56 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14.41% बढ़कर ₹14,444.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹12,624.37 करोड़ था। इसके साथ ही कंपनी का Ebitda भी 29.3% बढ़कर ₹1,093.8 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹846 करोड़ था।

1 साल में DMart के शेयरों में कमी

पिछले एक साल में Avenue Supermarts के शेयरों में 8% की गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, Q3 अपडेट और आगामी विकास की उम्मीदों के कारण स्टॉक में तेजी देखी गई है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited