DMart के स्टॉक की कीमत में तेजी, गजब के Q3 रिजल्ट के बाद कितना मिला टारगेट

Avenue Supermarts Share Price: Avenue Supermarts ने अपनी Q3 अपडेट में बताया कि उसका स्टैंडअलोन ऑपरेशन्स से रेवेन्यू साल दर साल (Y-o-Y) 17.4% बढ़कर ₹15,565.23 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष ₹13,247.33 करोड़ था। इस दौरान DMart के कुल स्टोरों की संख्या 31 दिसंबर 2024 तक 387 रही।

डीमार्ट शेयर प्राइस टारगेट।

Avenue Supermarts share price target: DMart रिटेल चेन की परेंट कंपनी Avenue Supermarts में आज गजब की तेजी देखने को मिल रही है। इसके शेयरों में बीएसई पर 15% की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली और ₹4,160.4 पर पहुंच गए। इस तेजी का कारण कंपनी के अपने Q3 बिजनेस अपडेट की घोषणा रही।

Q3 फाइनेंशियल रिजल्ट में सुधार, DMart के कारोबार में तेजी

Avenue Supermarts ने अपनी Q3 अपडेट में बताया कि उसका स्टैंडअलोन ऑपरेशन्स से रेवेन्यू साल दर साल (Y-o-Y) 17.4% बढ़कर ₹15,565.23 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष ₹13,247.33 करोड़ था। इस दौरान DMart के कुल स्टोरों की संख्या 31 दिसंबर 2024 तक 387 रही।

DMart पर ओसवाल का 'बाय' रेटिंग और टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने DMart के स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखते हुए ₹5,300 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका मानना है कि Avenue Supermarts की सालाना रेवेन्यू प्रति स्टोर Y-o-Y 4% बढ़कर ₹16.3 करोड़ हो गया है, जो कि पिछले तिमाही में 1% की मामूली बढ़ोतरी से कहीं बेहतर है। इसके अलावा, प्रति वर्ग फुट रेवेन्यू में भी 3% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले तिमाही में स्थिर था।

End Of Feed